IPL 2023: निकोलस पूरन को क्रुणाल पांड्या ने दी हिंदी क्लास, वीडियो में दिखा दोनों का मजेदार अंदाज

 
IPL 2023: निकोलस पूरन को क्रुणाल पांड्या ने दी हिंदी क्लास, वीडियो में दिखा दोनों का मजेदार अंदाज

आईपीएल (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं. जहां एक में उसने दिल्ली को धूल चटा दी तो वहीं दूसरे मैच में उसे सीएसके की टीम से हार का सामना करना पड़ा था. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट 3 नंबर पर खत्म किया था. इस बार भी टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर दिल्ली को पहले मैच में 50 रनों से हराया था. अब टीम को अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है. इससे पहले टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

क्रुणाल ने दी पूरन को हिंदी क्लास

इस वीडियो में लखनऊ की टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को हिंदी की क्लास देते हुए नजर आ रहे हैं. क्रुणाल पूरन को हिंदी में बोलना सिखा रहे हैं. वीडियो में लखनऊ के ये दोनों खिलाड़ी बस में नजर आ रहे हैं. जहां ये दोनों ही खिलाड़ी आपस में सीट शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान क्रुणाल पूरन को यूपी की भाषा में बोलना सिखा रहे हैं. क्रुणाल पूरन से "मैंने भौकाल मचा दिया" बोलने के लिए कहते हैं. पूरन ये ठीक से बोल नहीं पाते हैं ऐसे में क्रुणाल उन्हें एक-एक शब्द बोलकर हिंदी सिखाने के कोशिश करते हैं. इतना सिखाने के बाद भी पूरन ठीक तरह से बोल नहीं पाते हैं. पूरन के लिए हिंदी बोलना दांतों तले चने चबाने जैसा है.

लखनऊ की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं. जहां क्रुणाल पांड्या कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं तो वहीं निकोलस पूरन ने दोनों मैचों में टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पूरने ने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए थे. जबिक दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ 18 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 32 रन बनाए थे.

लखनऊ की टीम के लिए अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन निकोलस पूरन ने ही किया है. उनसे अब टीम को अगले मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं. इसके अलावा टीम प्रबंधन केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी होगी. मार्क वुड टीम के लिए गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story