IPL 2023: महेश तीक्षणा ने Shimron Hetmyer का स्टंप तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें ये धांसू वीडियो

 
IPL 2023: महेश तीक्षणा ने Shimron Hetmyer का स्टंप तोड़ हवा में उड़ाईं गिल्लियां, देखें ये धांसू वीडियो

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन शिमरेन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने बल्ले से गजब का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई मैचों में राजस्थान के लिए तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मैच जीताया है. गुरूवार की रात हुए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs CSK) के मैच में उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की एक बार फिर उम्मीद थी लेकिन वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए जिससे उनके और राजस्थान के फैंस को कापी ज्यादा बड़ा झटका लगा. शिमरेन हेटमायर ने इस मैच में 10 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 8 रन बनाए. उनको चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने बोल्ड कर दिया. शिमरेन के आउट होते ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान की टीम ने बेहतरीन फिनिश करते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया.

दरअसल इस मैच में राजस्थान की पारी का 17वां ओवर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेश तीक्षणा डालने के लिए आए. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद हेटमायर को लेथ डाली. इस गेंद को हेटमायर ने ऑफ स्पिन समझकर कट करने के लिए खेला. लेकिन गेंद सीधा रह गई और सीधा जाकर स्टंप से टकरा गई और हेटमायर की गिल्लियां बिखर गईं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1651610351987982336?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाए और 32 रनों से मैच हार गई. इस मैच में राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 77 और चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 52 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ राजस्थान की टीम चेन्नई को हटकार नंबर 1 बन गई है.

पहले भी कर चुके हैं कमाल

शिमरोन हेटमायर ने आईपीएल के 8वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 छक्को और 1 चौका लगाते हुए 18 गेंदों में 36 रन बना डाले. हेटमायर 19वें ओवर में सेम करन के हाथों 2 रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए थे.

https://twitter.com/JioCinema/status/1643688923485413405?s=20

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story