IPL 2023: नए नवेले कप्तानों की निकली अकड़, जानें किस हरकत के लिए चुकाना पड़ा हर्जाना

 
IPL 2023: नए नवेले कप्तानों की निकली अकड़, जानें किस हरकत के लिए चुकाना पड़ा हर्जाना

इंडिनय प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कई मौकों पर खिलाड़ी अपनी मनमानी करते हुए नजर आते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी हो जात है कि उन्हें ये मनमनी भीरी पड़ जाती है. इसका एक और ताजा मामला रविवार को देखा गया. जहां 16 अप्रैल की दोपहर खेल गए मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के मैच में जमकर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन देखने को मिला. जिसका हर्जाना आईपीएल के दो नए नवेल कप्तानों को भुगतना पड़ा है. इस दंड की चपेट में मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीशा राणा आ गए.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेले जिसके चलते सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आए. इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान मुंबई इंडियंस ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा का इस्तेमाल किया. जहां वो बल्ले से मात्र 20 रन ही बना पाए. ऐसे में साफ दिखाई दिया कि सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का कोई खासा अनुभव नहीं है और उन्हें इसके लिए दंड भी सहना पड़ गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1647643309953921024?s=20

सूर्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना

दरअसल मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईपीएल मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लग गया है. मुंबई की टीम समय से पहले अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थी जिसके चलते इस पहले अपराध के लिए उन पर 12 लाख का जुर्माना लगा.

नितीशा पर भी लगा जुर्माना

सूर्या के अलावा केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इस मैच के 9वें ओवर में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन और नितीश राणा के बीच कहासुनी हो गई. जिस दौरान राणा ने शौकीन को गालियां भी दीं. जिसके चलते दोनों को दड़ मिला और ऋतिक शौकीन पर भी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा. आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत ये दंड मिला है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story