{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: आरसीबी की टीम में अचानक क्यों शामिल हुआ ये विस्फोटक ऑलराउंडर, जानें क्या है पूरा मामला

 

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम में आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले ही एक बड़ा बदलाव हो गया है. जिसके जानकर सभी आरसीबी फैंस एक दम से खुश हो गए हैं. दरअसल आरसीबी उन टीमों में से एक है जो पिछले 15 सीजन में से एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में अब टीम में एक ऐसा विस्फोटक ऑलराउंडर जुड़ने वाला है. जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स को टीम में शामिल किया था. लेकिन वो आईपीएल से ठीक पहले चोटिल हो गए. जिसके चलते अब वो आरसीबी के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. अब टीम ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है.

जैक्स की जगह ब्रेसवेल हुए टीम में शामिल

दरअसल आरसीबी की टीम ने विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को अपनी टीम में शामिल किया है. माइकल ब्रेसवेल गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. उन्होंने हाल ही में भारत की सरजमीं फर धमाकेदार खेल दिखाया था. जहां उन्होंने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कमाल किया था.

आरसीबी ने इंग्लैंड क्रिकेटर विल जैक्स को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम ने विल रिप्लेसमेंट में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को 1 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. अब माइकल ब्रेसवेल आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इस बात की जानकारी इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी गई है.

https://twitter.com/IPL/status/1636979146760015872?s=20

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, वानिन्दु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जोश हेजलवुड और कर्ण शर्मा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड, माइकल ब्रेसवेल.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो