{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के, यहां देखें लिस्ट

 

इडियंन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है. आज से ठीक 7 दिन बाद 31 मार्च को आईपीएल के 16वें सत्र की शुरूआत हो जाएगी. इस सीजन में एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम लीग स्टेज में 14 मैच खेलने को मिलने वाले हैं. इस बार टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. तो आइए इससे पहले बात करते हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्याद छक्कों लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में. जिन्होंने अपने ताबड़तोड़ खेल से सभी को अपना दीवाना बना दिया.

1 – क्रिस गेल

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्क जड़ने के मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) नंबर 1 पर आते हैं. उन्होंने 142 मैचों की 141 पारियों में 357 छक्के लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

2 – एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बॉल को ग्राउंड से बाहर पहुंचाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 184 मैचों की 170 पारियों में 251 छक्कों के साथ ये मुकाम हासिल किया है,

3 – रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने बाले आईपीएल के इतिहास के खिलाड़ी हैं. रोहित ने 209 मैचों में 227 छक्के लगाए हैं. रोहित आईपीएल 2022 में एबी डिविलियर्स को दूसरे नंबर से हटा भी सकते हैं.

4 – एमएस धोनी

एमएस धोनी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आते हैं. धोनी ने 220 मैचों की 193 पारियों में 219 छक्के लगाए हैं. धोनी इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और पिछले आईपीएल के विनर भी हैं.

5 – कायरन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हैं. उन्होंने 178 मैचों में 214 छक्के अपने नाम दर्ज किए हैं.

आईपीएल में सबसे ज्याद छक्के लगाने वालों में भारत के विराट कोहली छठे और सुरेश रैना सांतवें नंबर पर हैं. विराट ने 202 मैचों में 209 और रैना ने 203 मैचों में 203 छक्के लगाए है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस आईपीएल छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कितना फेर बदल होता है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो