MS Dhoni चेपॉक में आज रचेंगे नया कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले बन जाएंगे इकलौते कप्तान

 
MS Dhoni चेपॉक में आज रचेंगे नया कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले बन जाएंगे इकलौते कप्तान

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल (IPL 2023) सीजन 16 के 17वें मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज मैदान पर उतरते ही धोनी चेन्नई के लिए बतौर कप्तान एक ऐसा रिकॉर्ड बना लेंगे जिसे छू पाना आने वाले समय में किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है. ये बड़ा कीर्तिमान धोनी अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium Chennai) में बनाने वाले हैं. आईपीएल 2023 में अब तक हुए 3 मैचों में धोनी ने 2 में जीत हासिल की है जबिक 1 में उन्हें हार मिली है.

200वां मैच खेलेंगे सीएसके के कप्तान

आपको बता दें कि धोनी चेन्नई के लिए बौतर कप्तान 199 मैच खेल चुके हैं. आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK VS RR) के बीच होने वाले मैच में धोनी चेन्नई के लिए बतौर कप्तान अपना 200वां मैच खेलने वाले हैं. ये सीएसके टीम का 214 वां मैच होने वाला है. 213 मैच में 14 बार धोनी टीम की कप्तानी करते हुए नहीं नजर आए हैं. चेन्नई के लिए 6 बार सुरेश रैना ने और 8 बार रविंद्र जडेजा ने कप्तानी की है.

WhatsApp Group Join Now

ये धोनी के लिए एक बड़ा कीर्तिमान होगा वो ऐसा करने वाले आईपीएल के पहले और इकलौते कप्तान हैं. धोनी इस मैच को जीतकर सीजन 16 में बतौर कप्तान जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे. उन्होंने दो मैचों में चेन्नई को लगातार जीत दिलाई है.आईपीएल 2022 में धोनी को कप्तानी से हटाकर रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था. जडेजा कप्तानी में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते जल्द ही कप्तानी से हटाकर धोनी को फिर से कप्तान बना दिया. जिसके बाद अंत में धोनी की कप्तानी में टीम कुछ मैच जीत पाई लेकिन प्वाइंट्स टेबल के बॉटम में रही.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1646022479532654593?s=20

ये खिलाड़ी कर चुके हैं चैन्नई की कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के अलावा सुरेश रैना भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा अब तक किसी और ने टीम के लिए कप्तानी नहीं की है. रैना को धोनी की गैरमौजूदगी या तबियत खराब होने पर ही कप्तानी करने का मौका मिला था. धोनी ने पहले मैच में 1 छक्के और 1 चौके के साथ 7 गेंद में 14 रन ठोक दिए थे. वहीं दूसरे मैच में 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर 12 रन की पारी खेली. अब इस मैच में फैंस धोनी का धमाल एक बार और देखना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story