{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 से पहले ही Rajasthan Royals को लगा बड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज हुआ बाहर

 

आईपीएल (IPL 2023) की शुरूआत जल्दी ही होने वाली है. लेकिन इससे पहले पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. दरअसल राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) की टीम के अहम खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय (Obed McCoy) चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. अगर वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाते हैं तो ये राजस्थान की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होने वाला है.

राजस्थान की टीम को लगा बड़ा झटका

बता दें कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 25 मार्च से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. जिसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बॉर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें ओबेड मैककॉय को जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह रोस्टन चेज को टीम में शामिल किया.

ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट बॉर्ड एक पोस्ट कर जानकारी दी है कि मैककॉय को घुटने की चोट के कारण आगामी सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद से कयाश लगाए जार रहे हैं कि आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ओबेड उनकी जगह कुलदीप सेन को मौका दे सकती है.

ये गेंदबाजी पहले ही हो चुका है बाहर

राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले ही एक बड़ा झटका लग चुका है. जहां टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्धि कृष्णा पीठ की समस्या के कारण लंबे समय से खेल से दूर हो गए है. जिसके चलते वो आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में राजस्थान को एक और बड़ा झटका काफी पेरशनाी दे सकता है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडीक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैक्कॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डी फरेरा, कुणाल सिंह राठौर, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बासित, जो रूट

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो