IPL 2023 Opening Ceremony: अहमदाबाद में सजा मंच, तमन्ना भाटिया ने शुरू कर दी तैयारी

 
IPL 2023 Opening Ceremony: अहमदाबाद में सजा मंच, तमन्ना भाटिया ने शुरू कर दी तैयारी

IPL 2023 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरूआत में केवल 6 दिनों का समय बचा हुआ है. 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाले मैच से आईपीएल के नए सीजन की शुरूआत होने वाली है. लेकिन इस मैच से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है. जहां बॉलीवुड के सितारे धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. आईपीएल का ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी 31 मार्च को ही होगा. ये मैच से ठीक पहले होगा. आईपीएल 2023 के इस उद्घाटन समारोह में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी.

इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी को लेकर परफॉर्म करने वाले कलाकार अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. जिसमें तम्मना भाटिया का नाम भी शामिल है. दरअसल तमन्ना ने अपने परफॉर्मेंस के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं. दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियमें स्टेज सज रही है. जहां पर कलाकर परफॉर्म करने वाले हैं. तमन्ना के अलावा रश्मिका मंडाना भी सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. वो ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटो नाटो पर अपना जलावा दिखा सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में आखिरी बार ओपनिंग सेरेमनी का प्रोग्राम आयोजित हुआ. जिसके बाद से ये प्रोग्राम नहीं आयोजित किया जा रहा था. पांच साल पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह, एआर रहमान ने परफॉर्म किया था. अब पांच साल बाद ये ओपनिंग सेरेमनी कितनी ग्रांड होने वाली है. ये अपने आप में काफी दिलचस्प रहने वाला है.

https://twitter.com/shivamsport/status/1639493148761292800?s=20

इस सीजन में एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बंटा गया है. ग्रुप A में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. तो वहीं ग्रुप B में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स की टीम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story