IPL 2023 Orange Cap: आरसीबी के इस खिलाड़ी के तूफान में उड़े बाकी बल्लेबाज, जानें किसके सिर सजा है ताज

IPL 2023 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) इन दिनों चोटिल हैं. इसके चलते वो टीम की कप्तानी करते हुए और मैच खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में ओपनिंग करने के लिए खिलाया जा रहा है. इस दौरान फाफ कमाल का खेल दिखा रहे हैं और जमकर अर्धशतक ठोक रहे हैं. वो चोटिल होने के बाद भी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शानदार खेल दिखाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. फाफ लगातार हर मैच में टीम के लिए उपयोगी पारी खेल रहे हैं.
फाफ ने बनाए हैं 405 रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अब तक लगभग 35 मैच खेले जा चुके हैं. जिसके बाद कई बल्लेबाजों को मात देते हुए फाफ डू प्लेसी ऑरेंज कैप (Orange Cap) के दावेदार बन चुके हैं. उन्होंने कई बल्लेबाजों को मात देकर जगह बनाई है. इस समय फाफ डु प्लेसी के 7 मैचों में 405 रन हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 में से 5 मैचों में तूफानी अर्धशतक ठोका है. इसके साथ ही उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा है और वो नंबर 1 पर काबिज हैं.
फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने सीजन 16 में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं. जिसमें से 4 मैचों में टीम को जीत मिली हैं तो वहीं 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब आरसीबी 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में नंबर 5 पर बनी हुई हैं.
Orange Cap की लिस्ट में शामिल हैं ये खिलाड़ी
फाफ डू प्लेसी के अलावा डेवॉन कॉनवे, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ भी शानदार फॉर्म हैं इन्होंने भी धमाकेदार खेल दिखाते हुए रन बनाए हैं और ये सभी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 5 में मौजूद हैं.
1 – फाफ डू प्लेसी – मैच 7 रन, 405
2 – डेवॉन कॉनवे – मैच 7, रन- 314
3 – डेविड वॉर्नर – मैच, 7, रन- 306
4 – विराट कोहली – मैच, 7, रन- 279
5 – ऋतुराज गायकवाड – मैच 7, रन- 270
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी