IPL 2023 Orange Cap: धवन से वेंकटेश ने छीन ली बादशाहत, आज Virat Kohli बन सकेत हैं किंग

 
IPL 2023 Orange Cap: धवन से वेंकटेश ने छीन ली बादशाहत, आज Virat Kohli बन सकेत हैं किंग

IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल (IPL 2023) की शानदार शुरूआत के बाद अब तक टूर्नामेंट लगभग 24-25 मैच होने को आए हैं. इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जिन्होंने बल्ले से धमाल मचाया है. इस सीजन विदेशी बल्लेबाजों की तूलना में भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाकर अपना दबदबा कायम रखा है. जिसके चलते ऑरेंज कैप (Orange Cap) की होड़ काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है. इस रेस में जहां पहले भारत के ऋतुराज गायकवाड़ आगे थे तो फिर उन्हें शिखर धवन ने पीछे कर अपनी बादशाहत कायम रखी और अब एक बार फिर एक युवा भारतीय बल्लेबाज ने धवन को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप का ताज छीन लिया है.

धवन से अय्यर ने छीनी बादशाहत

दरअसल रविवार दोपहर कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. जहां केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आतिशी शतक जड़ते हुए ऑरेंज कैप हासिल कर लिया. उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ इस मुकाम को हासिल किया. अब वेंकेटश अय्यर के नाम 5 मैचों में 234 रन दर्ज हो गए हैं. आपको बता दें कि ऑरेंज कैप इंडियन प्रीमियर लीग में जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पर रहता है उसे दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

ऑरेंज कैप खिलाड़ियों की लिस्ट

1 – वेंकटेश अय्यर – मैच-5 रन- 234
2 – शिखर धवन – मैच - 4 रन- 233
3 – डेविड वॉर्नर – मैच - 5 रन- 228
4 – शुबमन गिल – मैच - 5 रन- 228
5 – विराट कोहली – मैच - 2 रन- 214

इस साल ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 5 में भारत के 4 बल्लेबाज मौजूद हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों के रन बिल्कुल एक समान है. इस लिस्ट में एक मात्र विदेशी बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने इस सीजन कई अर्धशतकों के साथ 228 रन तो बनाए हैं लेकिन अभी तक अपनी टीम को एक जीत तक नहीं दिला पाए हैं. दिल्ली टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम हैं जिसको अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.

आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग से होने वाली है. जहां विराट कोहली खेलते हुए नजर आने वाले है. विराट कोहली इन दिनों शानदरा फॉर्म में चल रहे हैं. वो 3 अर्धशतक अब तक खेले गए 4 मैचों में लगा चुके हैं ऐसे मे अब उनके पास मोका होगा कि वो तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कौप को अपने नाम कर लें.

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story