IPL 2023: इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में बल्ले से उड़ाए थे सबके होश, जानें रचा था कौनसा कीर्तिमान

 
IPL 2023: इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में बल्ले से उड़ाए थे सबके होश, जानें रचा था कौनसा कीर्तिमान

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसमें 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. इस सीजन का ओपनिंग मैच 31 मार्च को अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा.

इससे पहले आज हम आपको एक ऐसा खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं. जिसने आईपीएल 2022 में मैदान पर तहलका मचा दिया था. ये खिलाड़ी कोई और नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस थे. इन्होंने आईपीएल के सीजन 15 में गेंद से नहीं बल्ले से तूफान मचाते हुए सुर्खियां बटोरीं थी. तो आइए पैट कमिंस के इस कमाल के बारे में जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कमिंस ने उड़ाया गर्दा

पैट कमिंस ने आईपीएल 2022 के 14वें मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलते हुए पुणे के एमसीए स्टेडियम में तहलका मचा दिया था. उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक मारा था. उन्होंने 14 गेंदों में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे.

इसके साथ ही कमिंस ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया है. कमिंस ने 14 गेंदों में 50 रन बनाकर आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया. पैट कमिंस ने 15 गेंदों पर खेली अपनी 56 रनों की पारी में 6 लंबे-लंबे छक्के और 4 चौके लगाया.इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 373.33 का रहा.

इस सीजन में एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बंटा गया है. ग्रुप A में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. तो वहीं ग्रुप B में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स की टीम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story