PBKS vs MI Match Prediction: पंजाब पर भारी है मुंबई, जानें आंकड़ो के हिसाब से रोहित शिखर को कैसे देंगे मात

 
PBKS vs MI Match Prediction: पंजाब पर भारी है मुंबई, जानें आंकड़ो के हिसाब से रोहित शिखर को कैसे देंगे मात

PBKS vs MI Match Prediction: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच बुधवार यानी 3 अप्रैल को आईपीएल (IPL 2023) का 46वां मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में पंजाब की कप्तानी शिखर धवन तो मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. फैंस मैच का आनंद स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और जियो सिनेमा एप पर उठा सकते हैं. पंजाब की टीम जहां इस मैच में चेन्नई को 4 विकेट से हराकर आ रही हैं तो वहीं मुंबई की टीम भी राजस्थान को 6 विकेट से मात देकर मैदान पर उतरने वाली है. अब कौनसी टीम जीत की लय बरकारा रख पाएगी ये देखना दिलचस्प होगा लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं कि कौन किस पर भारी है और कौन से टीम के खिलाड़ी मजबूत साबित होंगे और किस टीम के हाथों जीत लग सकती है.

ओपनिंग जोड़ी में बराबर की टक्कर

मुंबई के लिए ईशान किशन बतौर ओपनर 8 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 211 और रोहित शर्मा इतने ही मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 184 रन बना चुके हैं. तो वहीं पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह 9 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 210 और शिखर धवन 6 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 262 रन बना चुके हैं. ऐसे में ओपनिंग के मामले में दोनों ही टीमों के बीच लगभग बराबर की टक्कर है.

WhatsApp Group Join Now

यहां है मुंबई भारी

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो मुंबई की पलड़ा भारी नजर आ रहा है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव 2 अर्धशतकों के साथ 201, कैमरून ग्रीन 2 अर्धशतकों के साथ 243 और तिलक वर्मा 8 मैचों में 248 रन बना चुके हैं. तो वहीं पंजाब की टीम अच्छा कॉम्बिनेश तक नहीं तलाश पाई है. पंजाब के लिए सिकंदर रजा और लियोम लिगविस्टंन बदलते रहते हैं. ऐसे में मुंबई का पलड़ा यहां भारी है.

गेंदबाजी में भी बारबर का है पलड़ा

पंजाब के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह गदर मचा रहे हैं वो आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी बने हुए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं. तो वहीं मुंबई की गेंदबाजी में पीयूष चावला ने जान दे रखी है. उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम की है.

दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें 22 अप्रैल को आईपीएल के 31वें मैच में भिड़ी थीं. जहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 214 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई और 13 रनों से मैच हार गई. ऐसे में पंजाब का पलड़ा मुंबई पर भारी नजर आ रहा है.

दोनों टीमों की हासिल स्थिति

इस सीजन पंजाब ने अब तक 9 मैच खेले हैं जहां उसने 5 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार पाई है. टीम के अब 10 प्वाइंट्स है और वो नंबर 6 पर बनी हुई है. तो वहीं मुंबई की टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ 8 प्वाइंट्स लेकर नंबर 7 पर बनी हुई है. इन सभी आंकड़ों पर जाएं तो पंजाब की टीम पर मुंबई की टीम भारी पड़ सकती है.

https://twitter.com/mipaltan/status/1653426065736450054?s=20

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story