IPL 2023 Playoff Race: चेन्नई और लखनऊ के पास आज होगा प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानें क्या कहते हैं समीकरण

 
IPL 2023 Playoff Race: चेन्नई और लखनऊ के पास आज होगा प्लेऑफ में पहुंचने का मौका, जानें क्या कहते हैं समीकरण

IPL 2023 Playoff Race: मैच नंबर-66 के बाद डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस 18 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। सभी लीग मैचों के बाद भी गुजरात का टेबल के शीर्ष पर रहना तय है, क्योंकि शेष टीमें अपने आखिरी मैच जीतने की स्थिति पर भी 18 अंक तक नहीं पहुंच सकेंगे। वहीं आज यानि शनिवार को डबल हेडर-डे है यानी कि एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें चेन्नई-दिल्ली और लखनऊ-कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी। पॉइंट्स टेबल की वर्तमान स्थिति के अनुसार CSK और LSG अपने-अपने मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं, वहीं हारने पर दोनों को मुंबई और बेंगलुरु के हारने हारने का इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें कि गुजरात के बाद CSK दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम के 13 मैचों के बाद 15 अंक हैं। धोनी की टीम (0.381) बेहतर रनरेट के आधार पर दूसरे नंबर पर है, क्योंकि तीसरे नंबर की टीम LSG के भी 15 अंक हैं, लेकिन टीम का रनरेट (0.304) CSK से कम है।

गुजरात, चेन्नई और लखनऊ के बाद चौथा नंबर RCB का है। फाफ डु प्लेसिस की टीम के 13 मैचों में 14 अंक हैं। इतने ही अंक लेकर राजस्थान और मुंबई क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर है, वहीं कोलकाता 13 मैच के बाद 12 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। शेष टीमें (पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Sportskeeda/status/1659636149579812864?s=20

CSK और DC के लिए ये है समीकरण (IPL 2023 Playoff Race)

  • CSK के जीतने पर... धोनी की टीम शनिवार के पहले मुकाबले में वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो पॉइंट्स टेबल में 17 अंक लेकर प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी। फिर उसे नंबर-2 पर बने रहने के लिए अपना रन रेट LSG से बेहतर रखना होगा। हारने की स्थितिमें CSK को क्वालिफाई करने के लिए मुंबई, बेंगलुरु या लखनऊ में से किसी एक के हारने की दुआ करनी होगी।
  • DC के जीतने पर... दिल्ली की स्थिति पर फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है। टीम 14 मैचों के बाद 6 जीत और 8 हार की मदद से 12 अंक हासिल कर लेगी, लेकिन चेन्नई का खेल बिगाड़ देगी। चेन्नई को बड़े अंतर से हराने की स्थिति में मुंबई और बेंगलुरु बस अपना आखिरी मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी।

LSG और KKR के लिए ये है समीकरण

  • LSG के जीतने पर... लखनऊ की टीम कोलकाता से जीतने पर डायरेक्ट प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी, क्योंकि तब टीम के पास 17 अंक होंगे। फिर उसे नंबर-2 पर पहुंचने के लिए अपना रनरेट CSK से बेहतर करना होगा। हारने की स्थिति में LSG को क्वालिफाई करने के लिए मुंबई, बेंगलुरु या चेन्नई में से किसी एक के हारने की दुआ करनी होगी।
  • KKR के जीतने पर कोलकाता जीती तो लखनऊ के क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगेगा। टीम के 14 मैच के बाद 7 जीत और 7 हार से 14 अंक होंगे। फिर कोलकाता को क्वालिफाई करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु की हार का इंतजार करना होगा। इतना ही नहीं, KKR चाहेगी कि टेबल टॉपर गुजरात आखिरी लीग मैच में बेंगलुरु को बड़े अंतर से हरा दे। जिससे उनका रन रेट कोलकाता से ज्यादा न हो।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Playoff Race- पंजाब की हार से राजस्थान की उम्मीद कायम, जानें प्लेऑफ में कैसे पहुंचेंगी संजू की टीम

Tags

Share this story