IPL 2023 Playoffs: गुजरात और मुंबई के ये खिलाड़ी दूसरे क्वालीफायर में मचाएंगे तबाही, देखें इनके धमाकेदार आकंड़े

 
IPL 2023 Playoffs: गुजरात और मुंबई के ये खिलाड़ी दूसरे क्वालीफायर में मचाएंगे तबाही, देखें इनके धमाकेदार आकंड़े

IPL 2023 Playoffs: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) शुक्रवार यानी 26 मई को खेला जाएगा. ये बड़ा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम क्वालीफायर 1 हारकर आ रही है तो वहीं रोहित शर्मा की टीम एलिमिनेटर का मुकाबला जीतकर आ रही है. इस मैच को जीतकर मुंबई और गुजरात दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाना चाहेंगी जहां उनका सामना 4 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा.

गुजरात और मुंबई के अहम खिलाड़ी

गुजरात की तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुबमन गिल बने हुए हैं. उन्होंने इस सीजन 2 शतक लगाकर गदर मचा दिया है. गिल के अलावा हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर और साई सुदर्शन खूब रन उगल रहे हैं. इसके साथ ही गेंद से राशिद खान, मोहम्मद शमी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.ये दोनों ही गेंदबाज आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई की ओर से इस सीजन सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की है वो इस सीजन 1 तहलका मचाता हुए शतक भी जड़ चुके हैं. यादव के अलावा कैमरून ग्रीन भी बल्ले से गदर रहे हैं उनके नाम भी इस सीजन 1 शतक दर्ज है. ईशान किशन और रोहित शर्मा भी बल्ले से धमाला मचा रखा है. वहीं टीम के लकिए गेंद से, पीयूष चावला और आकाश मधवाल विकेट पर विकेट ले रहे है. आकाश ने पिछले 2 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं.

गुजरात के ताबड़तोड़ खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या – मैच 121 , रन 2260
शुभमन गिल – मैच 89 , रन 2622
डेविड मिलर – मैच 119 , रन 2714
मोहम्मद शमी – मैच 108, विकेट 125
राशिद खान – मैच 107, विकेट 137

मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव – मैच 139, रन 3188
कैमरून ग्रीन – मैच 15, विकेट 422
पीयूष चावला – मैच 180, विकेट 178
आकाश माधवाल – मैच 7, विकेट 14

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1661688573853089794?s=20

GT vs MI की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
दर्शन नालकंडे

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
तिलक वर्मा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story