IPL 2023 Playoffs: गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई ने प्लेऑफ में बनाई जगह, जानें कब कौन किसके साथ खेलेंगी मैच

 
IPL 2023 Playoffs: गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई ने प्लेऑफ में बनाई जगह, जानें कब कौन किसके साथ खेलेंगी मैच

IPL 2023 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के प्लेऑफ की स्थिति साफ हो गई है. आईपीएल के लीग स्टेज के 70 मैच खत्म होने के बाद 4 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है तो वहीं 6 टीमों का सफर खत्म हो गया है. दरअसल प्लेऑफ के लिए 3 टीमें तो पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकीं थी लेकिन आज 3 टीमें 1 स्थान के लिए लड़ रहीं थी जिसमें से दो टीमों को निराशा हाथ लगी है. आज हुए 2 मैचों में से मुंबई ने अपने मैच में हैदराबाद को हरा दिया तो वहीं बैंगलोर की टीम का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और वो प्लेऑफ से बाहर हो गई. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की 4 टीम बन गई हैं.

1 - गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है. अब गुजरात के पास फाइनल में जगह बनाने के साथ ही अपना टाइटल डिफेंड करने का भी जिम्मा होगा. इस साल गुजरात ने 14 मुकाबले खेले जिसने उसने 10 मैच जीत और 4 मैच में हार का सामना किया. गुजरात की टीम 20 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट की नंबर 1 टीम है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/gujarat_titans/status/1659525558298984449?s=20

2 - चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

चेन्नई ने साल 2022 के अपने बुरे प्रदर्शन को भुलाते हुए इस साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है. चेन्नई 4 बार की आईपीएल विनर है. ऐसे में उसे बड़े मैचों का काफी ज्यादा अनुभव है. 2023 में चेन्नई ने 14 मैचों में से 8 मैच जीत और उसे 5 मैच में हार मिली. जबकि उसका एक मैच बरिश के चलते रद्द हुआ. चेन्नई की टीम 17 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंने वाली दूसरी टीम बनी.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1659923415514398721?s=20

3 लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

लखनऊ की टीम ने पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराते हुए एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाई है. साल 2022 में लखनऊ ने तीसरे नंबर पर अपना अभियान खत्म किया था. इस बार लखनऊ के पास मौका होगा ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाने के लिए. लखनऊ ने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 मैच खलते हुए 8 जीत और 5 हार के साथ 17 प्वाइंट्स लेकर नंबर 3 तीन होने का ताज अपने सिर सजाया है. इस टीम का चेन्नई के खिलाफ एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1660133314131374080?s=20

4 - मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

मुंबई की टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में तूफानी खेल दिखाते हुए प्लेऑफ में एंट्री मारी है. मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बनी है. इस साल मुंबई का हार पिछले साल की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई ने पिछले साल बॉटम 2 टीमों में अपना अभियान खत्म किया था. इस साल मुंबई ने 14 मैच खेले हैं जहां उसे 8 मैच में जीत और 6 मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा. मुंबई ने 16 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है.

https://twitter.com/IPL/status/1660354469878714369?s=20

कैसे खेले जाएंगे प्लेऑफ के मैच, क्या होगा समीकरण

इस साल प्लेऑफ का पहला मुकाबला यानी क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. जबकि प्लेऑफ का दूसरा मुकाबला यानी एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. इसके साथ ही प्लेऑफ का तीसरा मुकाबला यानी दूसरा क्वालीफायर पहले क्वालीफायर की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच होगा. इसके बाद इस दूसरे क्वालीफायर की विनिंग टीम पहले क्वालीफायर की विजेता टीम के साथ फाइन मैच खेलेगी.

प्लेऑफ 1 - क्वालीफायर 1 - मंगलवार 23 मई - गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
प्लेऑफ 2- एलिमिनेटर - बुधवार 24 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
प्लेऑफ 3 - क्वालीफायर 2 - शुक्रवार 26 मई
- पहले क्वालीफायर की हारी हुई और एलिमिनेटर की जीती हुई टीम

राजस्थान और बैंगलोर की विदाई

मुंबई इंडियंस की जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के 14 अंकों पर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद भी टूट गई. अगर मुंबई इंडियंस अपना मैच हैदराबाद से हार जाती तो उसके 14 प्वाइंट्स ही रह जाते ऐसे में राजस्थान के चांस तब बनते जब बैंगलोर की टीम अपना मैच बड़े अंतर से गुजरात की टीम से हार जाती. लेकिन गुजरात और बैंगलोर के बीच हुए आईपीएल लीग स्टेज के अंतिम और 70वें मैच में गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से धूल चटा कर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. इसके साथ ही 16 साल बाद भी ट्रॉफी जीतने का आरसीबी का सपना टूट गया.

https://twitter.com/IPL/status/1660349082521735168?s=20

किस नंबर पर कितने प्वाइंट्स के साथ सफर हुआ खत्म

10 - सनराइजर्स हैदराबाद, प्वाइंट्स - 8
9 - दिल्ली कैपिटल्स, प्वाइंट्स - 10
8 - पंजाब किंग्स, प्वाइंट्स - 12
7 - कोलकाता नाइट राइडर्स, प्वाइंट्स - 12
6 - रास्थान रॉयल्स, प्वाइंट्स - 14
5 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, प्वाइंट्स - 14

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1660289888422625280?s=20

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story