IPL 2023 Points Table: हैदराबाद की जीत से बदला प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, जानें किस के पास है कौन सा स्थान

 
IPL 2023 Points Table: हैदराबाद की जीत से बदला प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, जानें किस के पास है कौन सा स्थान

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को धमाकेदार डबल हेडर देखने को मिला जहां पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स और दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दे दी. इन दो टीमों की जीत और हार से एक बार फिर आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में नया बदलाव सामने आया है. दरअसल राजस्थान और लखनऊ की हार का सबसे ज्यादा फायदा बाकी टीमों को मिलने वाला है. दरअसल ये दोनों टीमों आसानी से प्लेऑफ में जगह बनाती हुईं नजर आ रही हैं लेकिन अब इनकी टेंशन बढ सकती है. क्योंकि बाकी टीमों के भी इसके बराबर मैच में इतने ही प्वाइंट्स हैं. ऐसे में अब बाकी टीमों की जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका होगा.

गुजरात की हुई प्लेऑफ में एंट्री

गुजरात टाइटंस की टीम काफी लंबे समय से आईपीए 2023 की टॉप टीम बनी हुई है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने खुद को इस बार भी नंबर 1 पर बनाए रखा है और टीम इसी के साथ धमाल मचाते हुए प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब बाकी तीन स्थानों के लिए लगभग 6 टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. गुजरात टाइटंस ने अब तक टूर्नामेंट में 11 मैच खेले हैं. जिसमें उसने 8 मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के इस समय 16 प्वाइंट्स है और अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं.

WhatsApp Group Join Now

कौन है टॉप 4 में शामिल

आईपीएल 2023 में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. चेन्नई ने 11 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 13 प्वाइंट्स हासिल कर रखे हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स नंबर तीन पर है. लखनऊ ने भी 11 मैच खेलते हुए 5 जीत और 5 हार के साथ 11 प्वाइंट्स प्राप्त किए हुए हैं. नंबर चार पर राजस्थान की टीम है. जिसके नाम 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार हैं. टीम 10 प्वाइंट्स के साथ 10 चार में बनी हुई है. ऐसे में अब किसी भी टीम की जीत राजस्थान के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.

https://twitter.com/IPL/status/1655283471999471618?s=20

बाकी टीम को हाल

आरसीबी 5, मुंबई 6 और पंजाब 7 नंबर पर बनी हुई हैं. इन सभी टीमों के 10 मैच के बाद 5 जीत और 5 हार के साथ 10 प्वाइंट्स हैं. अब इनमें से कोई भी टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. नंबर 8 पर कोलकाता, नंबर 9 पर हैदराबाद और नंबर 10 पर दिल्ली की टीमें मौजूद हैं. इन सभी टीमों के 10 मैच के बाद 4 जीत और 6 हार के साथ 8-8 प्वाइंट्स हैं और ये सबसे नीचे बची हुईं हैं. ऐसे में ये सभी टीमों किसी भी टीम का खेल खराब कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story