IPL 2023: पंजाब ने धवन तो आरसीबी ने डिविलियर्स को दी बड़ी जिम्मेदारी, जोरों-शोरों पर हैं टीम्स की तैयारी

 
IPL 2023: पंजाब ने धवन तो आरसीबी ने डिविलियर्स को दी बड़ी जिम्मेदारी, जोरों-शोरों पर हैं टीम्स की तैयारी

IPL 2023: भारत में आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर तैयारियां शुरू हो चली है. जिस कड़ी में आज साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) भारत आ गए हैं. आपको बता दें कि आईपीएल मिनी ऑक्शन कुछ समय में होने वाला है. जिसके लिए एबी डिविलियर्स आए हैं. जहां वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.

क्या है आईपीएल मिनी ऑक्शन

आईपीएल के अगले सीजन के लिए आईपीएल मिनी ऑक्शन होगा. जहां सभी टीमों को कुछ प्लेयर्स को रीलिज करना होगा और मिनी ऑक्शन में किसे ख़रीदे इस पर भी चर्चा की जाएगी. नीलामी के लिए जारी किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। नीलामी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी. ऐसे में सभी टीमों को साफ करना होगा कि वो किस खिलाड़ी को रिटेन करेंगे किसे रीलिज.

WhatsApp Group Join Now

आरसीबी से जुड़ सकते हैं डिविलियर्स

आरसीबी की टीम की ओर से वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें एबी डिविलियर्स नजर आ रहे हैं. वो एयरपोर्ट से बाहर आते हुए कहते दिखाई दे रहे हैं कि वो आरसीबी टीम के साथ अगले साल को लेकर कुछ बात करने वाले हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि डिविलियर्स आरसीबी के कोच या फिर सपोर्टिंग स्टाफ में जुड़ सकते हैं.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1588079074068815872?s=20&t=6XMjL4bmqmglT3gnymwRaA

धवन को भी लेकर आ चुकी है बड़ी खबर

इससे पहले भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर भी बड़ी खबर आई है. जहां पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को हटाकर शिखर धवन को कप्तानी सौंप दी है. इस सीज

न आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए धवन नए रूप में नजर आएंगे. बुधवार को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की बोर्ड मीटिंग में इसे मंजूरी दे दी गई। पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर कहा- गब्बर पंजाब किंग्स. आपको बता दें कि धवन पिछले साल बतौर बल्लेबाज पंजाब की टीम के लिए ही खेलते हुए नजर आए थे.

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1587837068562305024?s=20&t=XWiyXyvdtQ2yah0USV2Eaw

धवन ने पिछले साल दिखाया था कमाल

धवन को साल 2022 में फ्रैंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. धवन पंजाब की टीम के सर्वोच्च स्कोरर थे. उन्होंने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए. अब धवन से पंजाब को उम्मीद होगी कि वो उन्हें ट्रॉफी जीताएं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story