{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के नेतृत्व में मोहाली में किया अभ्यास, जानें कब होगा पहला मैच

 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सत्र की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. जिसके लिए टीमें अपनी कमर कस चुकीं हैं. जिसमें से एक पंजाब किंग्स की टीम है. इस टीम की कप्तानी आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल ने की थी. जिसके बाद उन्हें हटाकर इस बार कप्तानी भारतीय टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम ने शिखर धवन के नेत्रत्व में अभ्यास शुरू कर दिया है. इस बार आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. जिसके लिए सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स ने मोहाली में अपना कैंप लगाया है. इस कैंप में पंजाब किंग्स की टीम के विदेशी खिलाड़ी भी पहुंच रहे हैं.

पंजाब की टीम ने प्री कैंप में लिया हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के लिए मैन कैंप से पहले सभी टीमें प्री कैंप आयोजित कर रही है. आपको बता दें कि कप्तान शिखर धवन समेत टीम के कई प्लेयर्स शुक्रवार को शहर में पहुंचे. तो वहीं शनिवार को प्री कैंप का पहला दिन रहा था. जहां टीम के कई सारे खिलाड़ी सामने नजर आए.

इस कैंप के दौरान का एक फोटो शेखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. पंजाब किंग्स की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. पंजाब की टीम अधिकतर सीजनों में खराब प्रदर्शन ग्रुप स्टेज से ही लगभग बाहर हो गई है. इस बार आईपीएल में 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. जहां पंजाब किंग्स ग्रुप B में शामिल है. पंजाब को ग्रुप A में शामिल 5 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलने है. जबकि अपने ग्रुप में शामिल सभी टीमों के साथ उसे 1-1 मैच खेलना है.

पंजाब किंग्स की टीम

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़. सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो