IPL 2023 Purple Cap: नंबर 1 के लिए 3 गेंदबाजों में जबरदस्त जंग जारी, जानें किसके पास हैं कितने विकेट

 
IPL 2023 Purple Cap: नंबर 1 के लिए 3 गेंदबाजों में जबरदस्त जंग जारी, जानें किसके पास हैं कितने विकेट

IPL 2023 Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का अफर अब अपने अंत की ओर बढ़ चुका है. ऐसे में आए दिन गेंदबाज धूम मचा रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन 16 में पर्पल कैप (Purple Cap) के दावेदार एक नहीं बल्कि बहुत सारे हैं. इस बार किस को पर्पल कैप मिलेगा ये अभी बता पाना बहुत मुश्किल हैं लेकिन इतना तय है कि कोई भी कभी भी आगे निकल सकता है. क्योंकि इस समय नंबर 1 के दावेदारों में भी 3 गेंदबाज बने हुए हैं. इन तीन गेंदबाजों के नाम सैम विकेट दर्ज हैं. टूर्नामेंट में इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप 5 में भारत का एक नहीं बल्कि चार-चार गेंदबाज शामिल हैं. अब ऐसे में कौन पर्पल कैप हासिल करता है ये देखना बेहद जरूरी होगा.

भारत के 4 गेंदबाजों मचा रहे हैं कमाल

इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टॉप पर बने हुए हैं. शमी के नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं. तो वहीं कल विकेट चटकाकर चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) भी बहुत आगे बढ़ चुके हैं. वो भी इस साल का पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं. इसके अलावा मुंबई के पीयूष चावला और कोलकाता के वरुन चक्रवर्ती कभी भी पासा पलट कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Sportskeeda/status/1656360875471826952?s=20

10 मई को चेन्नई की टीम ने दिल्ली के साथ मैच खेला था जिसमें चेन्नई के तेज गेंदबाजी तुषार देशपांडे ने 1 भी विकेट हासिल नहीं किया. इस मैच में अगर तुषार विकेट हासिल कर लेते तो वो शमी को मात देकर नंबर 1 का स्थान हासिल कर सकते थे. आज यानी 11 मई को केकेआर की टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने वाली है. तो यहां वरुन चक्रवर्ती के पास नंबर 1 पर पहुंचने का मौका होगा. इसके अलावा 12 अप्रैल को फिर से मोहम्मद शमी के पास धमाका करने का मौका होगा.

पर्पल कैप खिलाड़ियों की लिस्ट

1 – मोहम्मद शमी – मैच 11, विकेट 19
2 – राशिद खान – मैच 11, विकेट 19
3 – तुषार देशपांडे – मैच 12, विकेट 19
4 – पीयूष चावला – मैच 11, विकेट 17
5 – वरुन चक्रवर्ती – मैच 11, विकेट 17
6 – युजवेंद्र चहल – मैच 11, विकेट 17
7 – रविंद्र जडेजा – मैच 12, विकेट 16
8 – अर्शदीप सिंह – मैच 11, विकेट 16
9 – मोहम्मद सिराज – मैच 11, विकेट 15
10 – रविचंद्रन अश्विन – मैच 11, विकेट 14

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story