IPL 2023 Purple Cap: स्पिनर या पेसर कौन मारेगा इस बार बाजी, जानें किसके सिर सजेगा नंबर 1 का ताज

 
IPL 2023 Purple Cap: स्पिनर या पेसर कौन मारेगा इस बार बाजी, जानें किसके सिर सजेगा नंबर 1 का ताज

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल (IPL 2023) में भारत की सरजमीं पर एक बार फिर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इस बार पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है. बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो को पर्पल कैप दी जाती है. इस बार क्या स्पिनर्स और क्या तेज गेंदबाज सभी के पास मौका है कि वो इस टाइटल को अपने नाम कर सके हैं. पर्पल कैप की रेस में इस समय जहां गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी शीर्ष पर बने हुए हैं तो वहीं टॉप 5 में तुषार देश पांड़े भी शामिल है.

इसके अलावा पर्पल कैप का हासिल करने वालों में भारतीय स्पिनर्स का भी बोलबाला देखने के लिए मिला रहा है. टॉप 5 में भारत के युजवेंद्र चहल और पीयूष चावाला भी शामी हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान दूसरे नंबर पर मौजूद है. अब आईपीएल में बहुत ही कम मैच बचे हुए हैं. ऐसे में क्या को तेज गेंदबाज आईपीएल सीजन 16 में पर्पल कैप जीतेगा या कौई स्पिनर एक बार फिर भारतीय पिचों पर बाजी मारेगा.

WhatsApp Group Join Now

शमी और राशिद ने उड़ाएंगे गर्दा

इस बार पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के पास जा सकता है. क्योंकि इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में नंबर एक पर गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूद हैं. उन्होंने 13 मैचों में 23 विकेट हासिल किए है. जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात के ही लेग स्पिन गेंदबाजी राशिद खान बने हुए हैं. राशिद के नाम भी 13 मैचों में 23 विकेट दर्ज हैं.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1658170993154863111?s=20

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से आगे ज्यादातर टीमों के गेंदबाज कम हो जाएंगे क्योंकि लीग मैच के बाद केवल चार टीमों के गेंदबाजों बचेंगे. जिसमें से प्लेऑफ के बाद वो भी कम होते चले जाएंगे. ऐसे में गुजरात के शमी और राशिद, चेन्नई के तुषार देशपांड़े और मुंबई के पीयूष चावला के पास ही मौका होगा.

पर्पल कैप खिलाड़ियों की लिस्ट

1 – मोहम्मद शमी – मैच 13, विकेट 23
2 – राशिद खान – मैच 13, विकेट 23
3 – युजवेंद्र चहल – मैच 13, विकेट 21
4 – पीयूष चावला – मैच 12, विकेट 19
5 – वरुन चक्रवर्ती – मैच 13, विकेट 19
6 – तुषार देशपांडे – मैच 13, विकेट 19
7 – मोहित शर्मा – मैच 10, विकेट 17
8 – रविंद्र जडेजा – मैच 13, विकेट 16
9 – मोहम्मद सिराज – मैच 12, विकेट 16
10 – अर्शदीर सिंह – मैच 12, विकेट 16

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story