{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: आईपीएल के पहले सीजन ने लेकर अब तक किस गेंदबाज का रहा है पर्पल कैप पर कब्जा, जानें

 

आईपीएल (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से शुरू हो रहा है. इसके साथ ही गेंदबाजों में पर्पल कैप (Purple cap) पाने की होड़ भी शुरू हो जाएगी. अब इस सीजन कौन अपनी धारधार गेंदबाजी के दम पर पर्पल कैप हासिल कर पाता है. ये देखना दिलचस्प होगा लेकिन इससे पहले हम आपको आज बताने वाले हैं कि आईपीएल के इतिहास में अब तक किन-किन गेंदबाजोंने ने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया है.

पर्पल कैप (Purple cap)

आईपीएल (IPL 2008) के पहले सीजन पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने राजस्थान रायल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था. आईपीएल 2009 में भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने डेक्कन चार्जर्स के लिए 16 मैचों में 23 विकेट लेते हुए पर्पल कैप हासिल किया. आईपीएल 2010 में भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने डेक्कन चार्जर्स की टीम में खेलते हुए 16 मैचों में 21 विकेट लिए और पर्पल कैप पर कब्जा किया.

आईपीएल 2011 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मुंबई के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर अपना नाम दर्ज कराया. आईपीएल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए साउथ अफ्रीका के मोर्ने मार्कल पर्पल कैप विजेता बने. उन्होंने 16 मैचों में 25 विकेट झटके.आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने 18 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप हसिल किया. 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 16 मैचों में 23 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया.

आईपीएल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप हसिल किया. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भारतीय तेज गेंदबाजद भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने हाथों में रखा. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार का जलबा 2017 में भी देखने को मिला. उन्होंने लगातार दूसरे सीजन पर्पल कैप हासिल किया. इस बार भुवनेश्वर कुमार 14 मैचों में 26 विकेट लिए.

आईपीएल 2018 में ऑस्टेलिया के एंड्रू टाई ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 14 मैचों में 24 विकेट हासिल किए और पर्पल कैप अपने नाम किया. 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने 16 मैचों में 26 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप हासिल कर लिया. आईपीएल 2020 में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागीसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेत हुए 17 मैचों में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया.

आईपीएल 2021 के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए. इसके लिए उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम किया था. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में 17 मैचों में 27 विकेट लिए थे.

आईपीएल के अब तक हुए 15 सीजन में सिर्फ 6 भारतीय गेंदबाज ऐसे रहे जिन्होंने पर्पल कैप अपने नाम किया है. जबकि 9 बार विदेशी गेंदबाजों ने पर्पल कैप हासिल किया है. इस बार ये पर्पल कैप किसके हाथ लगाता है ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो