RCB vs GT IPL 2023: गुजरात से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई बैंगलोर, कोहली पर भारी पड़ी गिल की शतकीय पारी

 
RCB vs GT IPL 2023: गुजरात से हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई बैंगलोर, कोहली पर भारी पड़ी गिल की शतकीय पारी

RCB vs GT IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) के लीग स्टेज का अंतिम मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर फाफ डू प्लेसी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए. बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक ठोक दिया. गुजरात की टीम ने 198 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया. इस हार के साथ बैंगलोर की टीम आईपीएल 2023 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें टूट गईं. गुजरात के लिए इस मैच में शुबमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली.

GT की पारी - 198/4

शुबमन गिल ने ऋद्धिमान साहा के साथ पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 3 ओवर में 25 रन जोड़े. इसके बाद गिल ने विजय शंकर के साथ मिलकर स्कोर को 148 रन तक पहुंचाया. विजय शंकर के रूप में गुजरात को दूसरा झटका लगा और वो 35 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेल कर पवेलियन लौटे. शंकर के अलावा दासुन शानका 0, डेविड मिलर 6 और राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

WhatsApp Group Join Now

गुजरात के लिए शुबमन गिल ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया. गिल ने इस मैच में 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों के साथ 104 रन की पारी खेली. गिल ने अपने बल्ले से छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया साथ ही टीम को जीत दिलाते हुए विनिंग शॉट लगाते हुए बैंगलोर को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. ये गिल का इस सीजन का दूसरा शतक है. गिल ने 14 मैचों में 5 अर्धशतक और 2 अर्धशतकों के साथ 648 रन बना लिए हैं. अब उनके पास ऑरेंज कैप अपने नाम करने का भी मौका होगा.

https://twitter.com/IPL/status/1660342817955385345?s=20

RCB की पारी - 197/5

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने धमाकेदार शुरूआत की. इन दोनों ने पावर प्ले के 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 62 रन जोड़ दिए. आरसीबी को पहला झटका फाफ के रूप में 67 रन के स्कोर पर आठवे ओवर की पहली गेंद पर लगा. फाफ 28 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने. फाफ के अलावा ग्लेन मैक्सवेल 11, महिपाल लोमरोर 1, माइकल ब्रेसवेल 26, दिनेश कार्तिक 0 और अनुज रावत 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

कोहली ने ठोका सीजन का दूसरा शतक

आरसीबी के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 165.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 61 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के साथ 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. कोहली का ये इस सीजन का दूसरा शतक है. उन्होंंने इससे पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था. कोहली इस सीजन 2 शतक लगाने के साथ-साथ 6 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. विराट 14 मैचों में 639 रन बना चुके हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1660323210712465408?s=20

इस मैच से पहले आज बैंगलूरु में जमकर बारिश हो रही थी जिसके चलते टॉस देरी से हुआ. इस मैच को आरसीबी की ओर से फाफ डू प्लेसी और जीटी को तरफ से हार्दिक पांड्या मैदान पर टॉस के लिए आए. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएंगी. इस मैच में आरसीबी की टीम पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरी है तो वहीं गुजरात की टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. इस मैच में बैंगलोर की टीम को हर हाल में एक बड़ी जीत की दरकार है. उसे मुंबई से आगे निकलना होगा रन रेट के मामले में तभी वो प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

https://twitter.com/IPL/status/1660290072359628800?s=20

इस बारिश के चलते टॉस होने में देरी हो रही है. इस समय ग्राउंड्स मैन मैदान पर काम कर रहे हैं और बारिश भी हो रही है. ऐसे में बैंगलोर के फैंस बारिश के रूकने और मैच के शूरू होने की कामना कर रहे हैं. अगर ये मैच नहीं होता तो बैंगलोर टूर्नामेंट से बिना प्लेऑफ खेले बाहर हो जाएगी. इसके अलावा अगर मैच होता है और बैंगलोर हार जाती है तभी भी बैंगलोर प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. ऐसे में मुंबई प्लेऑफ में जगह बना लेगी क्योंकि उसने अपना मैच जीत लिया है.इस समय भी मैदान पर बादल छाए हुए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1660272942041944064?s=20

RCB vs GT की प्लेइंग 11

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
यश दयाल

बैंगलोर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
माइकल ब्रेसवेल
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
अनुज रावत
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
हर्षल पटेल
वेन पार्नेल
मोहम्मद सिराज
विजयकुमार विषक

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story