IPL 2023 के लिए जिओ ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किए ये धाकेदार प्लान

 
IPL 2023 के लिए जिओ ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च किए ये धाकेदार प्लान

IPL 2023: इंडियन प्रीमिय लीग का सीजन 16 भारत में 31 मार्च से 28 मई तक खेला वाला जाने वाला है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें 5-5 के दो ग्रुप के जरिए हिस्सा लेने वाली हैं. जहां हर टीम को कुल लीग स्टेज में 14 मैच खेलने हैं. इस तरह कुल 52 दिन में 70 मैच खेले जाएंगे. तो इस सभी मैचों को आप कहां देख सकते हैं. ये आपके भी मन में चल रहा होगा. इसका जबाव है आप इस सभी मैचों को फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जिसके लिए आपको अपने जियो सिम पर नोर्मल रिचार्ज करना होगा.

आपको बता दें कि IPL 2023 को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर रिलायंस जियो ने यूजर्स को जिओ फाइबर बैकअप प्लान के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड को बढ़ाने का ऑप्शन दे दिया है. Jio ने जिन प्लान को यूजर के लिए घोषित किया है उनके अनुसार यूजर अपनी डाटा स्पीड को 10 Mbps से बढ़ाकर 30/100Mbps कर सकता है. आइए आपको jio के इन प्लांस के बारे में बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Jio के धमाकेदार प्लान

जिओ फाइबर के ₹198 वाले प्लान में यूजर को 10 Mbps की स्पीड अनलिमिटेड होम ब्रांडेड इंटरनेट के साथ दी जाएगी. जिओ के ₹298 वाले प्लान में यूजर को 10 Mbps की स्पीड मिलती है. जिओ फाइबर बैकअप फ्री प्लान 30 मार्च 2023 से यूजर के लिए उपलब्ध होंगे. इन दो प्लांस के जरिए आप क्रिकेट का रोमांच बनाए रख सकते हैं.

फोन यूजर्स की भी हुई बल्ले-बल्ले

इसके साथ ही जियो ने 3 नए क्रिकेट प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए भी लॉन्च किए हैं. इसमें हर दिन 3 GB डेटा मिलता है. जियो ने 999, 399 और 219 रुपये के 3 प्लान लॉन्च किए हैं. 999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिन के लिए हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. जियो के 399 और 219 रुपये के प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है.न की वैधता के साथ आता है.

आपको बता दे कि पिछले कुछ सालों से स्टार स्पोर्ट नेटवर्क आईपीएल का आयोजन कर रहा है. जहां वो 800 से लेकर 2000 तक के प्लास देकर हॉटस्टार को यूजर्स से सब्रस्क्राइब करवाता है. तब जाकर आईपीएल देखने को मिल पाता है. अब जियो सिनेमा बिल्कुल फ्री में आपको डिजिटली आईपीएल अच्छी क्वालिटी और अलग-अलग कैमरा एंगल के साथ देखने का मौका दे रहा है. जियो सिनेमा ने इससे पहले महिला प्रीमियर लीग का भी फ्री में प्रसारण किया था.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story