{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: रोहित, हार्दिक और राहुल का दिखेगा बिंदास अवतार, नई जर्सी के साथ तीनों है बिल्कुल तैयार

 

भारत में IPL 2023 के 16वें सत्र की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है. जिसके बाद से ही क्रिकेट फैंस की लगभग 2 महीनों तक लॉटरी लगने वाली है. अब कुछ ही दिनों बाद पूरे देश में चौके-छक्कों का धूम-धड़ाका देखने को मिलने वाला है. इससे पहले ही सभी टीम्स ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इस कड़ी में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें सबसे आगे है. ये दोनों नए रंग में नजर आने वाले हैं. इन दोनों टीमों ने नए सीजन के शुरू होने से पहले ही अपने लिए नई जर्सी चुन ली है. इन दोनों ही टीमों मे अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है.

मुंबई की नई जर्सी हुई लॉन्च

आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी शुक्रवार 10 मार्च को अपनी नई जर्सी लांच कर दी है. जिसका वीडियो टीम ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. आपको बता दें कि जर्सी के डिजाइनर शांतनु और निखिल ने इसका डिजाइन नीले औऱ गोल्ड कलर का रखा है. ये जर्सी जल्दी ही फैंस के लिए उपलब्ध होगी. फैंस मैच जर्सी, ट्रेनिंग जर्सी और यात्रा जर्सी को एमआईएस शॉप पर खरीद सकते हैं.

गुजरात की जर्सी क्या है नया

इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन गुजराट जायंट्स ने भी अपनी जर्सी लॉन्च की थी. टीम ने जर्सी में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया है. टीम की नई जर्सी भी पिछले साल की जर्सी की तरह ही है. इसमें सिर्फ एक बदलाव है. इस नई जर्सी में एक स्टार शामिल किया गया है. जो प्लेयर्स के सीने की तरफ होगा. इसके अलावा पिछली जर्सी जैसी ही ये जर्सी नजर आएगी. गुजरात ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर नई जर्सी फैंस के सामने रखी.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1633827361497157634?s=20

लखनऊ का दिखेगा नया अवतार

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी नई जर्सी का अनावरण कुछ दिन पहले ही कर दिया था. टीम कि जर्सी पिछली बार की जर्सी से एकदम अगल है. ऐसे में राहुल की टीम एक नए और बदले हुए अवतरार में नजर आएगी. लखनऊ की नई जर्सी डार्क ब्लू रंग की है. इस जर्सी को कुनाल रावल ने डिजाइन किया है. टीम की नई जर्सी दर्ज नीले रंग की है. पिछली बार जर्सी हलके नीले रंग में थी. कई बदलाव इस जर्सी में किए गए हैं.

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1633017141862735872?s=20

जानें कहां होंगे कितने मैच

आपको बताते चले कि इस बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. इसके सात एक टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने को मिलने वाले हैं. इस सीजन के पहले मैच की बात करें तो वो सीरीज 15 की विनर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

12 शहरों में खेलेंगी 10 टीमें

दरअसल इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमों होंगी. जो अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ समेत राज के अलग-अलग 12 शहरों में मैच खेलती हुई नजर आएंगी. इस सीरीजन डबल हेडर वाले दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया