RR vs PBKS Match Prediction: पंजाब को हरा देगी राजस्थान, फिर क्या बनेंगे प्लेऑफ के समीकरण, देखें आकड़े

 
RR vs PBKS Match Prediction: पंजाब को हरा देगी राजस्थान, फिर क्या बनेंगे प्लेऑफ के समीकरण, देखें आकड़े

RR vs PBKS Match Prediction: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 66वां मैच शुक्रवार, 19 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये दोनों टीमें आईपीएल सीजन 16 की रेस से लगभग बाहर हो गई हैं. अब इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अपना ये मैच बेहतरी रन रेट से जीतना होगा साथ ही बाकी टीमों की हार की कामना उस हिसाब से करनी होगी जिससे उनके प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण ठीक तरह से बन जाए. तो आइए इस करो या मरो वाले मैच से पहले हम आपको कि कौन किस पर भारी है और कौन से टीम के खिलाड़ी मजबूत साबित होंगे और किस टीम के हाथों जीत लग सकती है.

ओपनिंग में राजस्था पंजाब पर भारी

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर भी तूफान मचा रहे हैं. ये दोनों हर मैच में रन बना रहे हैं. राजस्थान के लिए यशस्वी ने 13 मैचों में 1 शतक के साथ 575 और जोस बटलर ने 13 मैचों में 392 रन बनाए हैं. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह 13 मैचों में 1 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 356 और शिखर धवन 10 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 356 रन बना चुके हैं. ऐसे में राजस्थान पंजाब पर भारी है

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर कौन राजस्थान मारेगा बाजी

राजस्थान के मिडिल ऑर्डर पर नजर डाले तो कप्तान संजू सैमसन ने 13 मैच में 360, देवदत्त पाडिक्कल 10 मैचों में 210 और शिमरोन हेटमायर 13 मैचो में 254 रन बना चुके हैं. पंजाब की टीम अच्छा कॉम्बिनेश तक नहीं तलाश पाई है. पंजाब के लिए सिकंदर रजा और लियोम लिगविस्टंन बदलते रहते हैं. टीम के लिए लियोम लिगविस्टंन ने 8 मैचों में 270 रन बनाए है.

गेंदबाजी में बराबर की टक्कर

राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल धमाल मचा रहा हैं. आर अश्विन 13 मैचों में 14, युजवेंद्र चहल 13 मैच में 21 और बोल्ट 9 मैचों में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. पंजाब के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह गदर मचा रहे हैं वो आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बने हुए हैं. उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1659110692824272897?s=20

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 53% राजस्थान रॉयल्स और 47% पंजाब किंग्स के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story