IPL 2023 New Rules: गलती से भी विकेटकीपर और फील्डर ने कर दिया ये काम, तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

 
IPL 2023 New Rules: गलती से भी विकेटकीपर और फील्डर ने कर दिया ये काम, तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

IPL 2023 New Rules: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कई नए नियम लागू हो रहे है. जो सभी क्रिकेट फैंस को 31 मार्च से मैचों के दौरान नजर आएंगे. इन ही में से एक नियम ऐसा है. जो सीधा-साधी पूरी टीम को प्रभावित करेगा. इस नियम के तहत विरोधी टीम को 1 नहीं 2 नहीं बल्कि पूरे के पूरे 5 रन का फायदा होगा. और ये तब ही होगा जब टीम का विकेटकीपर कोई ऐसा हरकत करेगा जो अंपायर की नजर में सही नहीं होगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि अंपायर की गलती की सजा अब पूरी टीम को भुगतनी होगी. इस नियम के तहत विकेटकीपर के अनफेयर मूवमेंट को जज करते हुए पेनल्टी के 2 रन दे दिए जाएंगे.

अनफेयर मूवमेंट पर डेड बॉल देने का नियम

आपको बात दें कि मैच के दौरान अगर विकेट कीपर कोई अनफेयर मूवमेंट करता है. मतलब गेंद डालने से पहले गलत इरादे से हिलता डुलता है. तो बॉल को डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही विकेट कीपर की इस हरकत पर 5 रन पेनल्टी के रूप में भी विरोधी टीम के खाते में जोड़ दिए जाएंगे. ये नियम तब भी लागू होगा. जब कोई फील्डर भी ऐसा करता है. तो फील्डर के के अनुचित व्यवहार पर भी 5 रन पेनल्टी और डेड बॉल दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल आईपीएल में खेल भावना को बढ़ाने और अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए इस नए नियम को बनाया गया है. ऐसे में विकेटकीपर और टीम के सभी फील्डर अंपायर की रडार में रहेंगे. ऐसे में गलत तरीके से हिलना-डुलना या ध्यान भटकाने के लिए इशारा करना पर विरोधी टीम को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऐसे में अब मैच के दौरान ज्यादा अनुशासन का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story