IPL 2023: दुर्भाग्य ने कैसे बिगाड़ा इन दो खतरनाक बल्लेबाजों का खेल, देंखें वीडियो

 
IPL 2023: दुर्भाग्य ने कैसे बिगाड़ा इन दो खतरनाक बल्लेबाजों का खेल, देंखें वीडियो

आईपीएल (IPL 2023) में रविवार को धमाकेदार डबल हेडर देखने को मिला जहां चार टीमों की जंग में दो टीमों ने बाजी मारी. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स की जंग पहले मैच में और राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद की जंग दूसरे मैच में देखने के लिए मिली. इस दोनों मैचों के दो खिलाड़ियों के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे देख सभी फैंस हैरान रह गए. दरअसल पहले मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और दूसरे मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार पारियां खेली. लेकिन ये दोनों ही दुर्भाग्य शाली रहे और अपना-अपना अर्धशतक पूरा करने से चुक गए. जिसके बाद इनके फैंस भी काफी ज्यादा निराश नजर आए.

शुबमन गिल ने बनाए 94 रन

इस मैच में शुबमन गिल ने गुजरात टाइंटस को धमाकेदार शुरूआत दिलाई. वो अंत तक नाबाद रहकर पवेलियन लौटे. अंतिम ओवर में उनको अपना शतक पूरा करने लिए 6 रन की जरूरत थी लेकिन अंतिम 3 गेंदों में डेविड मिलर स्ट्राइक पर रहे और गिल को गेंद खेलने का मौका ही नहीं मिला. जिसके चलते वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और गुजरात की पारी के सारे ओवर ही खत्म हो गए. गिल के शतक ना पूरा करने से फैंस काफी ज्यादा नाराज दिखे क्योंकि गिल ने धमाकेदार पारी खेली थी. गिल ने 51 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 94 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1655163183823462403?s=20

जोस बटलर को 95 पर लगा झटका

जोस बटलर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की शुरूआत करने के लिए आए. उन्होंने पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की. जब वो 95 रन पर पहुंचे तो 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए. भुवी ने लेग स्टंप की ओर बटलर को एक लो फुल टॉस गेंद डाली जो उनके पैड से जाकर टकराई और भुवी ने अपील की. जिसके बाद अंपायर ने बटलर को नॉट आउट दे दिया जिसके तुरंत बाद भुवी ने डीआरएस लिया और गेंद विकेट को लग रही थी और उनको आउट दे दिया गया. बटलर दुर्भाग्यशाली रहे और 5 रन से शतक से चुक गए. बटलर ने 59 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों के साथ 95 रन की पारी खेली है.

https://twitter.com/IPL/status/1655236128394596352?s=20

ये भी पढ़ें: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग की किस टीम को कितने फैंस करते हैं फॉलो, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story