{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 की शुरूआत से पहले हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, ये मैच विनर हुआ टीम से बाहर

 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है. इस नए सीजन का ओपनिंग मैच सीजन 15 की विनर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का ये पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले ही हार्दिक पांड्या की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. दरअसल टीम का एक मैच विनर टीम के लिए ये मैच नहीं खेल पाएगा. इसके साथ-साथ वो शुरूआत के कुछ मैच मिस भी करत सकता है. जी हां हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) की.

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे. अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड्स से दो मुकाबलों की वनडे सीरीज में होगा. जिसका पहला मैच जो 31 मार्च जबकि दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा. ऐसे में इस बात की डेविड मिलर ने पुष्टि की है. उन्होंने ये भी कहा है कि गुजरात टाइटंस की टीम उनके न खेलने से गुस्सा भी है.

उन्होंने कहा कि, वो वास्तव में परेशान थे. अहमदाबाद में खेलना हमेशा बड़ी बात होती है. खासकर चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में. मैं इसे खोकर थोड़ा निराश हूं, लेकिन नेशनल टीम के लिए खेलना हमेशा एक बड़ा विशेषाधिकार और सम्मान रहा है. हमें नीदरलैंड के खिलाफ उन दो मैचों में कुछ काम करने को मिला है. मुझे एक मैच की कमी खलेगी.

मिलर का धमाकेदार प्रदर्शन

डेविड मिलर ने पिछले सीजन 16 मैचों में 68.71 के औसत से 481 रन बनाए थे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेऑफ मैच में 38 गेंदों में नाबाद 68 रन ठोक 3 गेंद शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी थी. मिलर को टीम ने 3 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.

स बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. इसके सात एक टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने को मिलने वाले हैं. इस सीजन के पहले मैच की बात करें तो वो सीरीज 15 की विनर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमों होंगी. जो अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ समेत राज के अलग-अलग 12 शहरों में मैच खेलती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया