SRH vs RCB IPL 2023: विराट कोहली के तूफानी शतक के चलते हैदराबाद को बैंगलोर ने 8 विकेट से दी मात

 
SRH vs RCB IPL 2023: विराट कोहली के तूफानी शतक के चलते हैदराबाद को बैंगलोर ने 8 विकेट से दी मात

SRH vs IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने हैदराबाद की ओर से तूफानी शतक लगाते हुए टीम का स्कोर यहां तक पहुंचाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 187 रनों को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 8 विकेट से विराट जीत हासिल कर ली. इस मैच में विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से तूफानी शतक ठोका और अपने दम पर टीम को जीत दिलाई.

https://twitter.com/JioCinema/status/1659243911389515776?s=20

RCB की पारी - 187/2

आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली ने की. इन दोनों ने मिलकर टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाई और हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए मैदान पर तूफान मचा दिया. इन दोवों ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 172 रनों की साझेदारी की. हैदराबाद की टीम आरसीबी की पहली विकेट पारी के 18वें ओवर में गिरा पाई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1659230225979576322?s=20

आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 63 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों के साथ 158 की स्ट्राइर रेट से 100 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपना शतक भुवनेश्वर को छक्का लगाकर पूरा किया. विराट के अलावा कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 47 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्को के साथ 71 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 5 और माइकल ब्रेसवेल ने 4 रन बनाए. जबिक हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर और टी नटराजन ने 1-1 विकेट हासिल किया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1659239138611302403?s=20

अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इस दोनों को माइकल ब्रेसवेल ने 1 ही ओवर में आउट किया. अभिषेक 11 और राहुल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान एडम मार्करम 18 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए.

https://twitter.com/IPL/status/1659219222323695616?s=20

क्लासेन ने जबरदस्त पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया. क्लासेन ने इस मैच में 51 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 104 रन ठोके. ये उनका आईपीएल का पहला शकत था. उन्हें हर्षल पटेल ने आउट कर पेविलियन भेजा. क्लासेन के अलावा हैरी ब्रुक ने 27 और गेल फिलिप्स ने 5 रन बनाए. वहीं आरसीबी के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

https://twitter.com/IPL/status/1659219222323695616?s=20

इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम और बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस टॉस के लिए मैदान पर आए. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. आरसीबी की टीम ने इस मैच के लिए अपनी पिछले मैच की प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. तो वहीं हैदराबाद की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1659191769207308289?s=20

SRH vs RCB की प्लेइंग 11

हैदराबाद

अभिषेक शर्मा
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
हैरी ब्रूक
ग्लेन फिलिप्स
अब्दुल समद
कार्तिक त्यागी
मयंक डागर
भुवनेश्वर कुमार
नितीश रेड्डी

बैंगलौर

विराट कोहली
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
अनुज रावत (विकेटकीपर)
शाहबाज अहमद
माइकल ब्रेसवेल
वेन पार्नेल
हर्षल पटेल
कर्ण शर्मा
मोहम्मद सिराज

https://twitter.com/IPL/status/1659170264196976640?s=20

बैंगलोर के धमाकेदार प्लेयर

फाफ डु प्लेसिस – मैच 120, रन 3600
विराट कोहली – मैच 227, रन 6838
मोहम्मद सिराज – मैच 69, विकेट 66
डेविड वेली – मैच 8 , विकेट 5

हैदराबाद के शानदार प्लेयर

राहुल त्रिपाठी – मैच 84, रन 1968
मयंक अग्रवाल – मैच 121, रन 2496
मार्कण्डेय – मैच 26, विकेट 27
भुवनेश्वर कुमार – मैच 154, विकेट 161

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story