{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद इन खतरनाक ऑलराउंडर्स पर लूटा सकती है बड़ी रकम, जानें नाम और धमाकेदार आंकड़े

 

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL 2023) से पहले ही अपनी जबरदस्त योजना तय कर ली है. इस साल हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिटेन नहीं किया था. जिसके बाद अब उनके पर्स में काफी पैसा मौजूद है. ऐसे में खबर आ रही है कि वो अब दो बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने वाली है.

हैदराबाद के पास बचे हैं इतेने पैसे

सनराइजर्स हैदराबाद 2016 की चैंपियंस टीम है. जिसके बाद से टीम फिर कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई. इस साल टीन ने कप्तान केन विलियमसन के साथ-साथ वेस्टइंडीज के बांए हाथ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन की रिहाई कर दी थी. जिसके बाज अब उनके पर्स में 42.2 करोड़ रुपये हैं.

इन दो ऑलराउंडर्स पर हैदराबाद की निगाहें

आपको बता दें कि अब SRH ने बेन स्टोक्स और कैमरन ग्रीन के रूप में दो बड़े खिलाड़ियों की अपनी टीम में लेने की बड़ी योजना बनाई है. टीम के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि फ्रैंचाइज़ी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली नीलामी में इन दोनों ऑलराउंडर्स पर अपनी रकम लगा सकती है.

SRH प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने वाले अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि, आईपीएल नीलामी में ग्रीन, स्टोक्स और कुरेन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों पर टीम भारी रकम लगा कर उनको अपने दम में शामिल कर सकती है.

बेन स्टोक्स के पीछे पंजाब

आईपीएल 2021 में स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने लगभग 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में आईपीएल मिनी-नीलामी में स्टोक्स को सबसे अधिक कीमत मिलने की उम्मीद है. स्टोक्स पर पंजाब किंग्स की नजर है और टीम के कोच ट्रेवर बेलिस स्टोक्स को अपने खेमे में चाहते हैं. पीबीकेएस के पास कुल 32.20 रुपये का पर्स है.

सैम करन भी हैं सबसे आगे

सैम करन ने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. करन ने टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 6.52 रन प्रति ओवर रहा था. इसके अलावा करन ने बल्ले से भी दम दिखाया.

करन का आईपीएल करियर

सैम करन ने आईपीएल के 32 मैचों की 23 पारियों में 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं करन का बेस्ट स्कोर 55 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी में करन ने 32 मैचों में 32 विकेट ही अपने नाम किए हैं. ऐसे में सैम करन एसआरएच, पीबीकेएस और सीएसके की पहली पसंद हैं.

कैमरन ग्रीन साबित होंगे बड़े खिलाड़ी

कैमरन ग्रीन ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत आकर अपना आक्रमक खेल दिखाया था. जिसके बाद कई आईपीएल टीमें उनके पीछे हाथ धोकर पड़ी हैं. ग्रीन ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की और मोहाली में 30 गेंदों में 61 और हैदराबाद में 21 गेंदों में 52 रन बनाकर अपने रंग दिखा दिए थे. अब पंजाब, हैदराबाद और आरसीबी की टीम इनको अपनी ओर खींच सकती हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो