IPL 2023 Team Jerseys: नए अवतार में धमाल मचाने को टीमें हैं तैयार, यहां देखें सभी की नई जर्सी

 
IPL 2023 Team Jerseys: नए अवतार में धमाल मचाने को टीमें हैं तैयार, यहां देखें सभी की नई जर्सी

IPL 2023 Team Jerseys: इंडियन प्रीमिय लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से 28 मई तक भारत में धूम मचाने वाला है. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें 5-5 के दो ग्रुप के जरिए हिस्सा ले रही हैं. लीग स्टेज में हर टीम को 14 मैच खेलने होंगे. पूरे टूर्नामेंट में कुल 52 दिन में 70 मैच खेले जाएंगे जिसके बाद अंत में फैंस को सीजन 16 का विनर मिल जाएगा. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मैच में गुजरात और चेन्नई की टक्कर शनिवार को शाम 7:30 बजे होगी. इससे पहले हम आपको आज आईपीएल की 10 टीमों की नई जर्सी दिखाने वाल है.

  • हैदराबाद की नई जर्सी ऑरेंज है. जर्सी का डिजाइन हैदराबाद शहर की समृध्द सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है. ऑरेंज तेलंगाना राज्य का आधिकारिक रंग हैं.
https://twitter.com/SunRisers/status/1636238364281282560?s=20
  • मुंबई इंडियंस 10 मार्च को अपनी नई जर्सी लांच की थी. मुंबई की जर्सी को डिजाइनर शांतनु और निखिल ने डिजाइन किया गया है. इसका रंग नीला औऱ गोल्ड है.
  • गुजराट जायंट्स ने नई जर्सी में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया है. जर्सी में सिर्फ एक बदलाव है. प्लेयर्स के सीने की तरफ सिर्फ 1 स्टार शमिल किया गया है.
https://twitter.com/gujarat_titans/status/1633827361497157634?s=20
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की नई जर्सी पिछले साल से पूरी तरह अलग है. लखनऊ की नई जर्सी डार्क ब्लू रंग की है. जर्सी को कुनाल रावल ने डिजाइन किया है. पिछली बार जर्सी हलके नीले रंग में थी.
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1633017141862735872?s=20
  • चेन्नई सुपर किंग्स की नई जर्सी येलो रंग की है. फ्रेंचाइजी ने अपनी ड्रेस में कुछ खास बदलवा नहीं किया है.
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1640929925971718144?s=20
  • राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी जर्सी में कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं. जर्सी का रंग पिंक है जिसमें नीले रंग की डिजायन है.
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1640270267078307841?s=20
  • दिल्ली कैपिटल्स नई जर्सी लाल और नीले की नजर आते है. दिल्ली की नई जर्सी में बहुत कम चेंज किया गया है. इस बार टीम के कप्तान ऋषभ पंत चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर है.
https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1640934375738191877?s=20
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी भी पिछले सीजन की ही तरह लाल और काले रग की है. आरसीबी ने नई जर्सी का उदघाटन बड़ी धूम-धम से किया था.
https://twitter.com/Deba3264/status/1639915940514070533?s=20
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस को भी निराशा ही हाथ लगी है. केकेआर की नई जर्सी में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं. जर्सी नीले और गोल्डन कलर की है.
https://twitter.com/KKRiders/status/1639663171366707202?s=20
  • पंजाब किंग्स की जस्सी पहले सीजन की तहर ही गहरे लाल रंग की है जिस पर गोल्डन कर भी देखा जा सकता है. शिखर धवन के रूप में टीम को इस बार नया कप्तान मिला है.
https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1641400907966341121?s=20

इस सीजन डबल हेडर वाले दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 10 टीमें 12 शहरों में मैच खेलती हुई नजर आएंगी. 12 शहरों में मैच होंगे उनमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story