IPL 2023: ये धाकड़ खिलाड़ी बल्ले से मचायेगा तबाही, गुजरात टाइंटस ने किया रिटेन

TATA IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी टीमें खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने में लगी हुई हैं. टीमों को 15 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को भेजनी है. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को रिटेन कर लिया है. वेड ने पिछले सीज़न गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपए की कीमत देकर खरीदा था.

कैसा रहा था पिछला IPL सीज़न

गुजरात के खेलते हुए उन्होंने पिछले सीज़न में कुल 10 मैच खेले थे, जिसमें 15.70 की औसत और 113 के स्ट्राइक रेट से कुल 157 रन बनाए थे. हालांकि, उनके लिए पिछला सीज़न काफी खराब रहा था. 2022 से पहल वेड ने 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेला था. उस सीज़न उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 22 रन बनाए थे.

वहीं, गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्ला गुरबाज़ को ट्रेडिंग के ज़रिए केकेआर को दे दिया है. लॉकी फर्ग्यूसन ने पिछले सीज़न के 13 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे. साथ ही उन्होंने आईपीएल 2022 की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन को मेगा ऑक्शन 2022 में 10 करोड़ की कीमत देकर टीम में शामिल किया था.

2021 टी20 वर्ल्ड कप में हीरे थे वेड

2021 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन रही थी. इसमें मैथ्यू वेड का बड़ा योगदान रहा था. उन्होंने समीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.18 का रहा था. हालांकि, इस टी20 विश्व कप उनका बल्ला खामोश रहा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ- 18 नवंबर से शुरू होगा भारतीय टीम का दौरा, जानें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग संबंधी सभी डिटेल

Exit mobile version