आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सत्र की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है. ऐसे में आईपीएल लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फैंस अगर ये काम कर लेंगे तो वो चौके-छक्कों और धूम-धड़ाकों का आंखों देखा मजा ले सकते हैं. जी हां आईपीएल के पहले मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है. ऐसे में आप ये टिकट अब खरीद सकते हैं. जिसके चलते आपको आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का भी आनंद उठाने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर खेला जाएगा. इसी मैदान पर इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) का प्रोग्राम होगा. बताते चले कि इस साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीबुड के कई बड़े सितारे हिस्सा ले सकते हैं.
इतने में मिल जाएगी टिकट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने वाले पहले मैच की टिकट कीमत 800 रूपये से शुरू है. इस मैच के लिए सबसे कम वाला टिकट 800 रूपये का है. इसके उपर 1000, 1500 और 2000 तक का भी टिकट मौजूद है. इस मैच के लिए सबसे अधिक कीमत वाला टिकट 4500 रूपये का है. ये सबसे महंगे वाला टिकट साउथ प्रीमियर ईस्ट और वेस्ट स्टैंड का है. आप
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा घमासान
आईपीएल सीरीज 15 में गुजरात टाइटंस एक नई टीम के तौर पर शामिल हुई थी. जहां उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. तब हार्दिक ने पहली ही बार में अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिला दी थी. हार्दिक ने जिस मैदान पर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. उसी ग्राउंड से आईपीएल 16 की वो शुरुआत करने वाले हैं. जहां पिछले वार की सबसे फिस्ड्डी टीम साबित हुई चैन्नई सुपर किंग्स से उनका सामान होने वाला है.

जानें कहां होंगे कितने मैच
आपको बताते चले कि इस बार हर टीम 7 मैच होम ग्राउंड और 7 दूसरे ग्राउंड पर खेलेगी. इसके सात एक टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलने को मिलने वाले हैं. इस सीजन के पहले मैच की बात करें तो वो सीरीज 15 की विनर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
12 शहरों में खेलेंगी 10 टीमें
दरअसल इस बार आईपीएल (IPL) में 10 टीमों होंगी. जो अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ समेत राज के अलग-अलग 12 शहरों में मैच खेलती हुई नजर आएंगी. इस सीरीजन डबल हेडर वाले दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया