{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 Tickets: अगर नहीं आता है आपको आईपीएल की टिकट बुक करना, तो तुरंत सीख लें

 

IPL 2023 Tickets: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन 10 टीमें एक बार फिर गदर मचाती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. ऐसे में 70 मैचों के दौरान फैंस के पास काफी ज्यादा मौका होगी कि वो अपनी पसंदीदा टीम का मैच देख सकें. अगर उन्हें टिकट बुक करना नहीं आता है तो ये चिंता की बात नहीं है. क्योंकि आज अहम आपको आईपीएल के मैच की टिकट बुक करने के बारे में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कैसे आप आईपीएल मैच के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

Paytm Insider पर ऐसे करें बुक करें टिकट

  • Paytm Insider की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं और लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद पेच पर, 'टाटा आईपीएल' पर क्लिक करें या सर्च बार में 'IPL' लिखकर खोजें.
  • आप किस टीम के मैच को देखना चाहते हैं उसका चयन करें.
  • पसंद के मैच पर टैप करें, और 'Buy Now' पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से, टिकट के प्राइस के अनुसार टिकट फिल्टर करें.
  • स्टेडियम के मैप पर फ्लोर/बॉक्स का चयन करें जहां बैठकर आप मैच देखना चाहते हैं.
  • फिर, एक हरे रंग की सीट चुनें और आगे बढ़ने के लिए 'Buy' पर क्लिक करें.
  • अंत में, मोबाइल नंबर दर्ज करें और पैसों का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें. आपके दिए गए नंबर पर ई-टिकट भेजा दिया जाएगा.

BookmyShow से ऐसे बुक करें टिकट

  • BookmyShow की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप में लॉग इन करें
  • एक शहर का चयन करें
  • 'द बेस्ट ऑफ़ लाइव इवेंट्स' के तहत, IPL 2023 पर टैप करें
  • एक आईपीएल मैच खोजें (स्टेडियम, टीमों या मैच द्वारा फिल्टर करें)
  • 'बुक' पर टैप करें, सीटों की संख्या चुनें, फिर दिए गए स्टेडियम के मैप से सीटों का चयन करें फिर से 'बुक' चुनें, टिकटों की होम डिलीवरी के लिए पिनकोड दर्ज करें, फिर पैसों का भुगतान करें

इन दो एप या वेबसाइट के जरिए आप टिकट बुक कर सकते हैं और आईपीएल का मजा ले सकते हैं. इस सीजन पहला मैच गुजरात टाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो