{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023 New Rules: टॉस हारने के बाद भी कप्तान की हो जाएगी बल्ले-बल्ले, ये नया नियम मचाएगा तहलका

 

IPL 2023 New Rules: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरूआत में अब लगभग 8 दिन का समय बाकी है. ऐसे में आईपीएल से जुड़ी हुए एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. ये खबर टॉस से जुड़ी हुई है. जिसके तहत कप्तानों को राहत मिलने वाली है. आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में कई सारे नियम नए देखे जाने वाले हैं. ऐसे में उन्हीं में से एक टॉस के लिए नियम बनाया गया है. जिसके तहत कप्तान टॉस से पहले नहीं बल्कि टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 चुन सकते हैं. बता दें कि 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. इससे पहले जानते हैं क्या है टॉस का नया नियम.

क्या था टॉस का पहले नियम

आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों ही टीमों के कप्तान को टॉस से पहले प्लेइंग 11 शीट देनी होती है. कोई भी टीम टॉस जीते या हारे. टॉस के बाद वो अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं कर सकती थी. पर अब ऐसा नहीं होगा. इस नए सीजन में कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 शीट देगा. लेकिन इसके बाद वो पहले बल्लेबाजी कर रहा है या गेंदबाजी के अनुसार अपनी टीम में बदलाव कर सकता है.

कैसा होगा टॉस का ये नया नियम

टॉस के इस नए नियम के अनुसार टीम के कप्तानों को 11 खिलाड़ियों की वजह 13 खिलाड़ियों की लिस्ट टॉस से पहले देनी होगी. जिसके बाद चाहें वो टॉस हारे या जीते. उसके हिसाब से वो उन 2 एक्ट्ररा खिलाड़ियों में से टॉस के बाद अपने 11 खिलाड़ी चुन सकता है. ये फैसला वो टॉस में हार जीत या पिच को देखरते हुए ले सकता है.

ये नियम इसी साल साउथ अफ्रीका में हुई SAT20 लीग में लागू किया गया है. अब इंडियन प्रीमियर लीग दूसरा टूर्नामेंट होने जा रहा है. जो इस नियम को लागू कर रहा है. इसके बाद जब टॉस हो जाता था तब कप्तान उन 13 खिलाड़ियों में से 11 चुन सकता था.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह