{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2023: ये हैं आईपीएल के वो 4 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

 

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सीजन 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन 10 टीमें एक बार फिर गदर मचाती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. ऐसे में 52 दिन के अंदर 70 मैचों का आनंद फैंस उठा सकेंगे. तो आज हम आपको इससे पहले आईपीएल इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं. जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं.

1 - क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2013 में बल्ले से तूफान ला दिया था. उन्होंने इस साल पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रन जड़ डाले थे. गेल का ये रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. ऐसे में इस रिकॉर्ड का टूट पाना नामूमकिन लगता है.

2 - विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है. जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाजी के लिए लगभग असंभव है. विराट ने साल 2016 में आईपीएल के सीजन में 973 रन बनाए थे. कोहली साल 2016 में बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने इस साल 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए थे. इस साल उन्होंने 4 शतक भी लगाया था.

3 - एमएस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज्यादा दबदबा बनाने वाली टीम रही है. चेन्नई की टीम अबतक 15 सीजन में से 9 बार प्लेऑफ खेल चुकी है. जिसमें से 7 बार उन्होंने फाइनल में क्वालीफाई किया है. वहीं चेन्नई 4 बार आईपीएल खिताब भी जीता है.

4 - आरसीबी

आरसीबी की टीम के नाम आईपीएल का सबसे शर्मानाक रिकॉर्ड दर्ज है. आरसीबी की टीम साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रनों पर आलआउट हो गई. यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो