Virat Kohli के शतक ने बदल दिया Orange Cap का रुख, बस इतना करते ही कोहली के सिर सज सकता है ताज

 
Virat Kohli के शतक ने बदल दिया Orange Cap का रुख, बस इतना करते ही कोहली के सिर सज सकता है ताज

विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक के बाद एक बार फिर ऑरेंज कैप ऑरेंज कैप (Orange Cap) की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव सामने आया है. विराट के इस शतक ने चारों और तहलका मचा दिया है. विराट के फैंस उनके शतक से काफी खुश हैं और खुशी से झूम रहे हैं. विराट कोहली ने इस शतक से पहले इस सीजन में 6 अर्धशतक भी लगाए थे लेकिन ये उनका इस सीजन का पहला आईपीएल शतक है. विराट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दिला रहे हैं और लगभग हर मैच में रन कर रहे हैं.

विराट ने शतक से मारी ऑरेंज कैप लिस्ट में एंट्री

आपको बाता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल (IPL 2023) के 65वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB)  के बीच खेला गया. जहां बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने शतक लगाया. उन्होंने 63 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों के साथ 158 की स्ट्राइक रेट से 100 रनों की पारी खेली. इस पारी के चलते वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया हैं. उनके 13 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशथकों के साथ 538 रन हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RCBTweets/status/1659267419863666688?s=20

नंबर 1 पर है फाफ डू प्लेसी का कब्जा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अब तक लगभग 66 गेम लीग स्टेज में हो चुके हैं. इस दौरान फाफ डू प्लेसी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर लगभग पूरे सीजन ही ऑरेंज कैप (Orange Cap) पर अपना कब्जा जमाए रखा है. फाफ डु प्लेसी ने अब तक 12 मैचों में 631 रन बना लिए हैं. फाफ ने 12 में से 7 मैचों में तूफानी अर्धशतक ठोका है. इसके साथ ही उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा है. उन्होंने 154.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. फाफ 48 चौके और 34 छक्के लगा चुके हैं.

गिल और जायसवाल भी हैं लाइन में

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुबमन गिल ने 13 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 576 रन बनाए. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 13 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 574 रन बनाए. ये दोनों भारतीय बल्लेबाज ऑरेंज कैप के दावेदार हैं. जहां जायसवाल के पास लगभल 1 ही मैच बचा है तो गिल के पास अभ कई मैच हैं क्योंकि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बन गई है.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story