IPL 2023: एक बार फिर मुश्किलों में फंसे Virat Kohli, इस गलती की मिली बड़ी सजा, जानें पूरा मामला

 
IPL 2023: एक बार फिर मुश्किलों में फंसे Virat Kohli, इस गलती की मिली बड़ी सजा, जानें पूरा मामला

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर मुश्किलों में नजर आ रहे हैं. इन दिनों कोहली टीम के स्टैंड-इन कप्तान हैं. वो फाफ डू प्लेसी के मौजूद ना होने पर टीम की कमान संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है. अब विराट के फैंस के लिए एक ऐसी खबर सामने आई है जिस जानकर सभी हैरान रह गए हैं. विराट पर एक बार फिर बड़ा जुर्माना लगाया गया है. दरअसल आरसीबी और आरआर (RCB vs RR) के बीच रविवार को इंडिनय प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मैच खेला गया. जहां पर विराट कोहली पर मैच में धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया है.

विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने विराट कोहली पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते जुर्माना लगाया है. विराट कोहली इस मैच में टीम के कप्तान थे और ओवर रेट धीमी होने के चलते उन पर बीसीसीआई ने 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है.

इस सब के बीच बीसीसीआई की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में मैच दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी थी. जिसके चलते उन पर जुर्माना लगया गया है".

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RCBTweets/status/1650503986116726784?s=20

टीम का हर सदस्य भरेगा हर्जाना

बता दें कि बीसीसीआई विराट कोहली पर पहले भी धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगा चुकी है. इसका जिक्र उन्होंने अपने बयान में भी किया है. बीसीसीआई ने आगे कहा गया कि, “आईपीएल की आचार संहिता के मद्देनजर ये कोहली का दूसरा अपराध था. तो उन पर 24 लाख रुपये का और प्लेइंग 11 के सभी सदस्य पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिश का जुर्माना लगाया गया है.”

कोहली पर पहले भी लग चुका है जुर्माना

इससे पहले 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच हुए मैच में भी विराट कोहली को आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था. आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 नियम (गाली देना) का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story