IPL 2023 में गहराया विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद, मैदान के बाद अब इंस्टाग्राम पर पहुंची जंग

 
IPL 2023 में गहराया विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद, मैदान के बाद अब इंस्टाग्राम पर पहुंची जंग

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आईपीएल (IPL 2023) ने इस पूरे विवाद में घी का काम किया है. इन दोनों के बीच आग तो पहले से ही लगी हुई थी लेकिन आईपीएल इस विवाद में घी बन गया. इन दोनों का सामना एक बार फिर तब हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली की टीम को विराट कोहली की आरसीबी से हार झेलनी पड़ी. इस दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे जिसमें दावा किया गया कि विराट कोहली और सौरव गांगुली ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया और इग्नोर किया.

विराट ने किया गांगुली को इग्नोर

जिसके बाद से ही पूरा मुद्दा विवाद की शक्ल ले चुका है. मैच जीतने के बाद विराट ने दिल्ली के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाप से हाथ मिलाया लेकिन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली को छोड़ दिया. विराट ने गांगुली से हाथ नहीं मिलाया और इस दौरान दावा किया गया कि कोहली ने सौरव को इग्नोर कर दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

WhatsApp Group Join Now

विराट ने दादा को किया अनफॉलो

जिसके बाद अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाथ ना मिलाने वाले विवाद के गर्म होने के बाद अब विराट ने सौरव को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है. बता दें कि विराट पहले सौरव को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे. लेकिन अब विराट ने रिमूव कर दिया है.दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 33 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस दौरान विराट को सौरव गांगुली को घूरते हुए का एक वीडियो भी समाने आया था.

https://twitter.com/moonx18_/status/1647645186347118592?s=20

बता दें कि सौरव गांगुली जब बीसीसीआई अध्यक्ष तब से इन दोनों के बीच रिश्ते खराब होने और टकरार की बाते सामने आती रहीं हैं लेकिन किसी भी खिलाड़ी को खुलकर बोलने की मंजूरी नहीं है. कुछ रिपोर्ट में दवा किया गया है कि गांगुली ने ही विराट कोहली से कप्तानी छीनी जिसका असर साफ तौर पर उनके खेल पर सालों-साल तक देखा गया. गांगुली विराट को पसंद नहीं करते थे.

https://twitter.com/iromeostark/status/1647235981366677504?s=20

गांगुली ने उन्हें वनडे और टी20 की कप्तानी से हाट दिया और कहा कि कोहली से बात कर उनकी सहमती से फैसला लिया गया है. इसके बाद कोहली ने गांगुली की इस बात को गलत बताते हुए कहा कि मुझे 90 मिनट पहले ही पता चला कि अब रोहित कप्तान होंगे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story