IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, Washington Sundar हुए आईपीएल से बाहर

 
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, Washington Sundar हुए आईपीएल से बाहर

आईपीएल (IPL 2023) की शुरूआत से पहले ही कई टीमों को बड़े झटके लग चुके थे. अब जाकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को भी एक बड़ा झटका लग गया है जिसके बाद से ही टीम के फैंस काफी ज्यादा मायूस हो गए है. इस सीजन हैदराबाद की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को अब तक काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद की टीम 7 मैचो में से 2 मैच ही जीत पाई है बाकी 5 मैचों में उसे हार का समाना करना पड़ा है. टीम 4 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में नंबर 9 पर बनी हुई है. ऐसे में हैदराबाद की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है.

हैमस्ट्रिंग के चलते आईपीएल से सुंदर बाहर

हैदराबाद की टीम के अहम खिलाड़ियों में शामिल वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आईपीएल से बाहर हो गए हैं. दरअसल सुंदर को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर होना पड़ गया है. अब उनके फैंस को वो आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सुंदर के बाहर होने के बारे में सूचना दी गई है. इस दौरान टीम ने बताया है कि सुंदर का आईपीएल 2023 में सफर खत्म हो गया है. अब वो टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दिल्ली के खिलाफ अपने अंतिम मैच में सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और बल्ले से 15 गेंदों पर 24 रन बनाए.

https://twitter.com/SunRisers/status/1651459255730573313?s=20

सुदंर का आईपीएल करियर

इस सीजन सुंदर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ टीम के लिए योगदान दिया है. इस खतरनाक ऑलराउंड ने आईपीएल में अब तक 58 मैच खेले हैं जहां इन्होंने 378 रन बनाए है. इस दौरान इनका हाईएस्ट स्कोर 40 रन रहा है. सुंदर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने 58 मैचों में 36 विकेट भी हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3 विकेट 16 रन देकर रहा है.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story