{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL Auction: मेगा नीलामी में सस्ते में बिक गए ये ऑलराउंडर, प्राइस जान कर रह जाएंगे दंग

 

आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो चुका हैं, ऐसे में हम आपको लगातार आईपीएल के एक-एक पहलू समझा रहे हैं। जिससे आप भी दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में अपने आप को शामिल महसूस करे। आईपीएल के 15वे सीजन के लिए सभी टीमों ने एड़ी चोटी तक का ज़ोर लगा दिया हैं। हर कोई एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपने पाले में कर लिया हैं।

कई दिग्गज खिलाड़ियों पर पैसों की धनवर्षा हुई हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी ऑलराउंडर खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें उम्मीद के हिसाब से अधिक पैसा ही नहीं मिला। तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन-कौन से स्टार ऑलराउंडर रहे। जिनको बेहद कम दाम में खरीदा गया हैं। जिससे जानने की उत्सुकता लोगों के मन में आ रही हैं।

Source- CSK/Twitter

महज 50 लाख में ड्वेन प्रिटोरियस को CSK ने ख़रीदा

अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी की आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं किया था। इस बार वह पहली बार आईपीएल 2022 के 15वे सीजन में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह इस लीग का अपना पहला मैच चेन्नई की ओर से खेलेंगे। ड्वेन प्रिटोरियस दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक तीन टेस्ट, 23 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

image credits: Twitter

महज 40 लाख में बेनी हॉवेल को PK ने ख़रीदा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घरेलू क्रिकेट के दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेनी हॉवेल को आईपीएल 2022 के 15वे सीजन की इस मेगा नीलामी में महज 40 लाख रुपये में पंजाब की फ़्रेंचाइज़ी ने अपने पाले में ले लिया। उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने साथ लिया और हॉवेल निचले क्रम में अपने विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें गेंदबाजी करने में भी महारत हासिल हैं।

image credit: kkr/twitter

केवल 1 करोड़ में मोहम्मद नबी को KKR ने ख़रीदा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हरफ़नमौला स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी आईपीएल 2022 के 15वे सीजन की मेगा नीलामी में कुछ ख़ास रकम नहीं मिल पाई। टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ एक करोड़ में खरीद लिया हैं। मोहम्मद नबी आईपीएल के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे।

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के इस “गेंदबाज” ने बताया किस योजना के तहत विंडीज खिलाड़ियों को आउट किया

यह भी देखें:

https://youtu.be/bTCHFsoqN0w