कल आईपीएल के धमाकेदार आगाज के बाद आज एक और ब्लॉकबस्टर मुकाबला आपका इंतजार कर रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और नए नवेले कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आईपीएल के पहले मैच में कप्तानी कर रहे पंत ने अपना पहला टॉस जीता है और चेन्नई को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहे हैं. उनके लिए स्टोइनिस, हेटमायर, क्रिस वोक्स और टॉम करन को इस मैच में शामिल किया गया है. वही चेन्नई के लिए मोईन अली डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ डूप्लेसी, ब्रावो और सैम करन भी 11 का हिस्सा हैं.
जहाँ चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, वही दिल्ली को बाकि 8 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है. हालाँकि न्यूट्रल वेन्यू पर ये मामला 50-50 का हो जाता है. अबतक न्यूट्रल जगहों पर हुए 8 मैचों में दोनों ही टीमों ने 4-4 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स 11: ऋतुराज गायकवाड, अम्बाती रायुडू, फाफ डू प्लेसी, सुरेश रैना, एम एस धोनी (c), मोईन अली, रवीन्द्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
दिल्ली कैपिटल्स 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (c), शेमरण हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम करन, अमित मिश्रा, आवेश खान