IPL Closing Ceremony: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Final से पहले सितारे लगाएंगे आग, जानें कौन- कौन करेगा परफॉरम, देखें Video

 
IPL Closing Ceremony: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Final से पहले सितारे लगाएंगे आग, जानें कौन- कौन करेगा परफॉरम, देखें Video

IPL Closing Ceremony: आईपीएल का समापन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी फाइनल मैच से पहले 50 मिनट तक चलने वाली है. आईपीएल सीजन 15 का फाइनल मैच रात 8 बजे से गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans Vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाने वाला है.

आईपीएल की इस क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां आपको दिखाई देने वाली हैं. आपको इस रंगारंग कार्यक्रम में परफॉरमेंस करते हुए एआर रहमान (AR Rahman), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), नीति मोहन (Neeti Mohan) और मोहित चौहान के अलावा अन्य कलाकार भी दिखाई देंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/bharatidubey/status/1530593066301632512?s=20&t=sNKHQNiV_ghSQIE9uCM7zw

ये क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6:25 मिनट से शुरू हो जाएगी. जो टॉस होने से पहले खत्म हो जाएगी. इन सभी कलाकारों ने रविवार को होने वाले अपने परफॉरमेंस से पहले शनिवार को मैदान पर जमकर रिहर्सल की. जिसके तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

आईपीएल की इस क्लोजिंग सेरेमनी में गुजरात समेत अन्य राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुतियां की जाएंगी. जिसके लिए लगभग 350 कलाकार इस समाहरो का हिस्सा बनेंगे. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हो सकते हैं.

https://twitter.com/WinleoSports/status/1530656558446567425?s=20&t=Gh--XgjzbW0EpRCWoRt24g

आपको बता दें कि पिछले तीन सालों से आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी दर्शकों को देखने को नहीं मिल रही थी. आखिरी बार आईपीएल 2018 में दर्शकों को क्लोजिंग सेरेमनी देखने को मिली थी. इसलिए फैंस इन समापन समाहरो को देखने के लिए काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022 के Final के लिए सज चुकी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच, जानें यहां के ये दिलचस्प आंकड़े

Tags

Share this story