IPL Facts : आईपीएल में टीम मालिकों की कैसे होती हैं करोडो में कमाई ? कमाई के 6 मुख्य कारण

 
IPL Facts : आईपीएल में टीम मालिकों की कैसे होती हैं करोडो में कमाई ? कमाई के 6 मुख्य कारण

IPL FACTS आईपीएल 2022 का बिगुल एक बार फिर बजने वाला है। आज से ठीक 4 चार दिन बाद आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग को कुछ लोग इंडियन पैसा लीग भी कहते हैं, क्युंकि इन दिनों आईपीएल फ्रैंचाइजी के मालिक करोड़ों में कमाई करते हैं, लेकिन उनकी करोडों की कमाई का ज़रिया क्या है, अगर आप सोच रहें है कि मैच के टिकेट्स बेचकर ही उन्हें करोड़ों की कमाई होती है। तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि मैच के टिकेट्स तो मालिकों की कमाई के हिस्सा का बहुत ही छोटा हिस्सा है। इसे छोड़कर आज जानिए फ्रैंचाइजी के मालिकों की कमाई के 5 बाकी मुख्य ज़रिए जिससे उनके खाते करोड़ों से भर जाते हैं।

Media Rights

मीडिया राईट्स यानि वो चैनल जो आईपीएल के उस पूरे इवेंट को कवर मतलब Broadcast करता है। सिर्फ मीडिया राईट्स ही बीसीसीआई और आईपीएल की कमाई का मुख्य ज़रिया है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2008 में जब सबसे पहले आईपीएल हुआ था तो अगले 10 साल के लिए सेट मैक्स ने 8200 करोड़ रुपए में Media Rights की डील साइन की थी। यानि सेट मैक्स ने साल 2008 से 2018 तक आईपीएल ब्रोर्डकास्ट करने के लिए 820 करोड़ सालाना खर्च किए। और जानकारी के मुताबिक इस रकम का 40 प्रतिशत हिस्सा फ्रैंचाईजी के ऑनर्स को दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

Title Sponsorship

टाईटल स्पोंसरशिप के लिए BCCI कंपनी से करोड़ों चार्ज करती हैं। जानकारी है कि बीसीसीआई इस रकम का कुछ हिस्सा अपने पास रखकर बाकी का हिस्सा फ्रैंचाइजी के मालिकों को बांट देता है. आपको बता दें कि सबसे पहले डीएलएफ ने आईपीएल की 5 सालों के लिए Title Sponsorship साइन कि थी जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए थी। बाद में पेप्सी जिसने आईपीएल में 3 सालों की Title Sponsorship के लिए 240 करोड़ रुपए खर्च किए थे। साल 2018 में वीवो आईपीएल ने अगले पांच तक Title Sponsorship पाने के लिए सबसे ज्यादा रकम 2200 करोड़ रुपये बीसीसीआई को दी थी। हालांकि इंडिया - चाईना विवाद के चलते विवो को Sponsorशिप से हटा दिया गया और साल 2020 में Dream11 ने BCCI से 220 करोड़ रुपये में Title Sponsorship साइन की। जैसा कि हम सभी जानते है कि आईपीएल 2022 की Title Sponsorship टाटा ग्रुप ने ली है जिसकी एक 2022–2023 के लिए कीमत 439.8 करोड़ है।

3.Brand Sponsorship

ब्रैंड स्पोंसरशिप भी आईपीएल में कमाई का मुख्य ज़रिया है। आपने मैदान खेलते खिलाड़ियों की टीशर्ट और लोवर पर अक्सर ब्रैंड के लोगो छपे देखें होंगे। क्रिकेट ग्राउंड पर, Boundary Border पर, बोडिन्स पर, और स्टंप्स पर ब्रैंड्स के नाम को हाईलाईट किया जाता है। जिसके लिए कंपनियां अच्छी-खासी रकम खर्च करतीं हैं।

Merchandise Sales

Merchandise Sales का मतलब जैसे खिलाड़ियों की जर्सी, कैप, किट पर फ्रैचाइसी अपनी टीम का नाम लिखकर उसे Online बेचती है जिससे का मुनाफा अच्छी-खासी कीमत में होता है।

Prize Money

जो टीम आईपीएल में जीत हासिल करती है। उसके लिए एक प्राईज मनी फिक्स किया जाता है। और जानकारी है कि उसका आधा हिस्सा फ्रैंचाइजी के ऑनर्स को दिया जाता है।

Ticket Sales

टिकेट सेल्स की बात हमने शुरुआत में भी की थी। आईपीएल टिकेट्स के प्राइस franchises के मालिकों द्वारा तय किए जाते हैं. जिसकी ब्रिकी से उन्हें करोड़ों का फायदा होता है।

यह भी पढ़े : Video IPL 2022: Delhi के प्लेऑफ़ में जगह बनाने को लेकर Aakash Chopra ने उठाए सवा

यह भी देखें : IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://youtu.be/zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story