Tata ipl 2022: KL Rahu के फैंस के लिए आई बड़ी खबर, आज होगा बेसब्री का अंत

 
Tata ipl 2022: KL Rahu के फैंस के लिए आई बड़ी खबर, आज होगा बेसब्री का अंत

Tata ipl 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) 26 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसमें 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं.

आईपीएल का ओपनिंग मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल का पहला मुकाबला खेलना है

आज शाम लॉन्च होगी लखनऊ की जर्सी

इससे पहले इस आईपीएल एक नई टीम के रूप में उभर कर सामने आने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) मंगलवार को अपनी जर्सी को लॉन्च करने वाली है. लखनऊ की टीम ने अपनी जर्सी को लॉन्च करने का वादा कुछ दिनों पहले भी सोशल मीडिया पर किया था लेकिन किसी वजह के चलते टीम तब अपनी जर्सी लॉन्च नहीं कर पाई थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1506159792855093251?s=20&t=-XBkb_w6iUoBncKccmHFvQ

आज शाम टीम आधिकारिक रूप से अपनी जर्सी का अनावरण करने वाली है. लखनऊ की जर्सी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल की जा रहीं हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या जर्सी वैसी ही होगी जैसी पिक्चर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रहीं हैं या जो जर्सी आज लॉन्च होने वाली है उसमें कुछ अलग होगा.

आसमानी रंग की हो सकती है जर्सी

लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी की बात करे तो इसका रंग हल्का आसमानी या नीला हो सकता है. क्योंकि टीम की बस भी हल्के आसमानी रंग की है और टीम के खिलाड़ी ट्रैनिंग कैंप में भी आसमानी रंग की जर्सी पहन कर प्रैक्टिस कर रहें हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम की जर्सी हल्के नीले रंग या फिर आसमानी रंग की हो सकती है.

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1504794878886445061?s=20&t=-XBkb_w6iUoBncKccmHFvQ

लखनऊ सुपर जॉयंट्स को अपना पहला मैच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. ये टीम इस साल की आईपीएल की सबसे महंगी टीम है. टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है। लखनऊ की टीम की कमान भारतीय ओपनर केएल राहुल के हाथों में दी गई है और साथ ही टीम से बतौर मेंटर गौतम गंभीर भी जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Tata Ipl 2022: Lucknow Super Giants के साथ जल्द जुड़ सकता है जिम्बाब्वे का ये गेंदबाज, जानें कैसे मिला मौका

जरूर देखें : Orange Cap Winners List: IPL 2022 से पहले जानें ऑरेंज कैप होल्डर्स की कहानी, देखें पूरी रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=rdW0Lob4Lx0

Tags

Share this story