IPL Mini Auction 2023: भारतीय दिग्गज ने किंग कोहली को दी बड़ी सलाह, RCB भूलकर भी ना करे ये काम

 
IPL Mini Auction 2023: भारतीय दिग्गज ने किंग कोहली को दी बड़ी सलाह, RCB भूलकर भी ना करे ये काम

IPL Mini Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का मिनी ऑक्शन (Mini Auction) 23 दिसंबर को कोचि में होने वाला है. इस ऑक्शन की शुरूआत भारतीय समयनुसार, दोपर 2:30 बजे से होगी. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम भी बड़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाली है.

जिसको लेकर इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बयान दिया है. उन्होंने ने विराट कोहली की टीम रॉयल चेलेंजर्स बैंग्लोर को आईपीएल ऑक्शन के लिए टिप्स दी है. आकाश ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आरसीबी को क्या करना चाहिए क्या नहीं इसके बारे में बात की है.

WhatsApp Group Join Now

सैम करन पर खराब ना करें समय

आकाश की मानें तो आरसीबी की टीम को इंग्लैंड के धमाकेदार ऑलराउंडर सैम करन के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. वे करन को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं. आरसीबी को करन के जगह अच्छे स्पिन गेंदबाजों पर बोली लगानी चाहिए. इस बार ज्यादातर मैच चिन्नास्वामी में होने वाले हैं ऐसे में स्पिनर को वहां पर मदद मिलेगी.

RCB के पास हैं कम पैसे

आपको बता दें कि आरसीबी ने अपकने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उनके पास पर्स में 8 करोड़ 75 लाख ही बचे हैं. ऐसे में वो ज्यादा पैसे नहीं लगा सकते हैं. इन पैसों से वो कम बजट के ज्यादा से ज्यादा सात खिलाड़ियों को खरीद ही सकते हैं. आकाश चोपड़ा का कहना है कि उन्हें अपनी स्पिन गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=DbPlCY6ECoM&t=2s

इस बार होने वाले आपीएल ऑक्शन में सैम कुरैन सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. करन के उपर कई टीमें दांव लगाने वाली हैं. जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई अन्य टीमें शामिल हैं.

करन का आईपीएल करियर

सैम करन ने आईपीएल के 32 मैचों की 23 पारियों में 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं करन का बेस्ट स्कोर 55 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी में करन ने 32 मैचों में 32 विकेट ही अपने नाम किए हैं .

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story