IPL Mini Auction 2023: इन 5 विदेशी गेंदबाजों को नहीं खरीदा तो क्या लिया, डेथ-ओवर्स में मचा देते हैं गेंद से तबाही, देखें लिस्ट

IPL Mini Auction 2023

IPL Mini Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023  (IPL 2023)  में अपनी धारधार गेंदों से बल्लेबाजों पर कहर बरपाने के लिए ये 5 गेंदबाज पूरी तरह तैयार हैं. इन गेंदबाजों को अब कौनसी टीम अपनी तरकस में तीर की तहर संजाना चाहेगी ये देखना दिलचस्प होने वाला है. 23 दिसंबर को कोचि में होने वाले ऑक्शन में इन विदेशी गेंदबाजों की किस्मत का फैसला होने वाला है. जिसके बाद बिल्कुल साफ हो जाएगा कि कौन सा गेंदबाज कौनसी टीम से गदर मचाने वाला है.

1 – जोशुआ लिटिल

जोशुआ लिटिल आयरलैंड के तेज गेंदबाज हैं. इन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार गेंदबाजी की थी. इस साल इन्होंने 26 T20I खेले हैं और 7.58 की इकॉनोमी से 39 विकेट हासिल किए हैं. जो काफी शानदार है, वहीं उन्होंने पारी के अंत में काफी गेंदबाजी की है. मनी ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज पर अपनी पूरी ताकत लगा सकती हैं.

2 – एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़म्पा (Adam Zampa) अपनी गेंदों से क्या कर सकते हैं ये किसी से छिपा नहीं हैं. जम्पा ने 72 T20I मैचों में 6.93 की इकॉनमी से 82 विकेट हासिल किए. इस साल टी20 टूर्नामेंट में 14 मैचों में 7.74 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं. ऐसे में कई फ्रेंचाइजी नीलामी में उन्हें खरीदना चाहेंगी.

twitter

3 – केन रिचर्डसन

केन रिचर्डसन ने दुनिया भर में अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 154 टी20 मैच खेले हैं और 8.05 की इकॉनमी से 200 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के 31 वर्षीय गेंदबाज ने इस साल 35 T20I खेले हैं और 8.33 की इकॉनमी से 44 विकेट हासिल किए हैं. रिचर्डसन डेथ-ओवर स्पेशिलिट के तौर पर जाने जाते हैं. ऐसे में हर कोई उन्हें खरीदना चाहेगा

4 – क्रिस जॉर्डन

इंग्लैड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने टी20 वर्ल्ड कप में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने टी20 में 295 मैचों में 8.57 की इकॉनमी से 310 विकेट लिए हैं. जॉर्डन अपनी डेथ ओवर्स-बॉलिंग के सिए जाने जाते हैं. इन्होंने आईपीएल में 28 मैच खेले हैं और 9.32 की उच्च इकॉनोमी पर 27 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में कई टीमें जॉर्डन को अपनी दल में शामिल करना चाहेंगी.

5 – आदिल रशीद

इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद पर कई टीमें दांव लगा सकती हैं. उन्हें हाल ही में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया था. रशीद अपनी फिरकी के दम पर भारतीय पिचों पर विरोधी बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं. रशीद टी 92 टी20 मैचों में 93 विकेट झटक चुके हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Exit mobile version