IPL 2022: Ruturaj Gaikwad पहला मैच खेलने के लिए एकदम फिट, टीम ने किया ये बड़ा ऐलान

 
IPL 2022: Ruturaj Gaikwad पहला मैच खेलने के लिए एकदम फिट, टीम ने किया ये बड़ा ऐलान

आईपीएल (IPL 2022) का आगाज अब कुछ ही दिन दूर है. 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल का पहला मुकाबला खेलना है. इसी बीच चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.

चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पहले मैच के लिए एकदम फिट है. गायकवाड़ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए प्लेइंग में शामिल होने के लिए मौजूद रहेंगे.

चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ एकदम फिट हैं. उन्होंने सीएसके के पैक्टिस सेशन को भी ज्वाइन कर लिया है. वो पहले मैच के लिए मौजूद रहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान मैच से पहले कलाई में चोट लग गई थी . जिसके बाद वो सीरीज से बाहर हो गए थे. तब से ही वो एनसीए के कैंप में थे और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. गायकवाड़ हाल ही में 16 मार्च को एनसीए से सूरत पहुंचे थे. सूरत में चैन्नई सुपर किंग्स की टीम अभ्यास कर रही है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 पारियों में 45.36 की औसत से 635 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 64 चौके और 23 छक्के भी जड़े थे. ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 22 मैच में 839 रन बनाएं हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी क्रम के बारे में दी ये अहम जानकारी

जरूर देखें : IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://www.youtube.com/watch?v=zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story