Irfan Pathan ने दिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए जीत के गुरू मंत्र, कहां कप्तान बदलने से नहीं होगा ये काम...

 
Irfan Pathan ने दिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए जीत के गुरू मंत्र, कहां कप्तान बदलने से नहीं होगा ये काम...

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी में बदलाव को लेकर बात की है. इस बार ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप मेंं इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

जिसके बाद चारों ओर टीम की कड़ी आलोचना हुई थी. जिसके बाद रोहित शर्मा को हटाकर कप्तानी में बदलाव की अटकलें तेज हो गईं थी. जिस पर पठान ने बात करते हुए कहा कि कप्तान नहीं बल्कि टीम में ये 4 बदलाव करने से टीम का भला होगा.इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए टीम इंडिया को 4 बेहतरीन सुझावा दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IrfanPathan/status/1592365334576893953?s=20&t=i6pSfjxHBCpr4BEBWjGKhg
  • पठान का सबसे पहला सुझाव ओपनर्स को लेकर है. टीम इंडिया के पास ऐसे ओपनर होने चाहिए जो बेखौफ होकर विरोधी गेंदबाजों की पिटाई कर सके. पठान के मुताबित कम से कम ऐसा एक ओपन होना चाहिए जो लगातार ओपनर्स की पिटाई कर सके. जैसे कुछ समय पहले टीम में सहवाग हुआ करते थे.
  • इसके बाद पठान का दूसरा सुझाव था कि टीम में एक लेग स्पिनर भी होना चाहिए. 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जहां एक तरफ वानिंदु हसरंगा व आदिल रशिद ने कमाल कर दिया था. ऐसे में अगर टीम इंडिया भी लेग स्पिन युजवेंद्र चहल के साथ खेलती तो टीम जीत सकती थी.
  • पठान का तीसरा सुझाव था कि भारतीय टीम के पास 4 ऐसे तेज गेंदबाज होने चाहिए जो कि अपनी धारधार गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को शुरुआत में ही घुटने टेकने पर मजबूर कर दे. पठान ने इंडिया टीम में शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाजों की मांग की है.
Irfan Pathan ने दिए वर्ल्ड कप 2023 के लिए जीत के गुरू मंत्र, कहां कप्तान बदलने से नहीं होगा ये काम...
Credit - Twitter
  • इरफान पठान ने चौथा सुझाव देते हुए कहा कि टीम के कप्तान बदलने से कुछ भी चेंज नहीं होने वाला हैं. भारतीय टीम को अपनी अप्रोच में बदलाव करना होगा तभी नतीजा कुछ और होगा. पठान ने इस वर्ल्ड कप को करीब से देखा था. पठान वर्ल्ड कप में इंग्लैंड में कमेंटरी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story