Irfan Pathan ने चुन डाली अपनी विजेता टीम, जानें किसको दी जहग और किसे किया बाहर

 
Irfan Pathan ने चुन डाली अपनी विजेता टीम, जानें किसको दी जहग और किसे किया बाहर

Irfan Pathan: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन का समापन भले ही हो गया हो लेकिन उसका खुमार है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. दरअसल आईपीएल 2023 का अंत 30 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के विजेता बनने के साथ ही हो गया था. लेकिन इसके बाद पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस के द्वारा 10 आईपीएल टीमों के सभी खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी प्लेइंग 11 चुनने का सिलसिला चालू हो गया है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी टीम में 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों की जगह दी है.

किस टीम से लिए कितने खिलाड़ी

इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस के चार, आरसीबी के तीन और विनिंग टीम सीएसके के 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया हैं. पठान की इस टीम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के भी एक-एक बल्लेबाज शामिल हैं. इरफान की टीम में सबसे हैरान करने वाली बात ये हैं कि उन्होंने चैंपियन टीम के कप्तान एमएस धोनी को अपने 12 खिलाड़ियों जगह नहीं दी है. तो आइए जानते हैं कैसी है इरफान पठान की टीम.

WhatsApp Group Join Now

फाफ और गिल करेंगे पारी की शुरूआत

इरफान ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और शुभमन गिल को लिया है. ये दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज है जहां गिल ने 890 तो वहीं फाफ ने 739 रन बनाए हैं. फाफ इरफान की टीम के कप्तान हैं.

ये होगा टीम का मिडिल ऑर्डर

पठान ने तीसरे नंबर पर विराट कोहली को और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. इसके बाद टीम में बतौर विकेटकीपर हैदराहाद के हेनरी क्लासेन को शमिल किया है. मैच की फिनिशिंग का जिम्मा केकेआर के रिंकू सिंह को दिया गया है.

ये होंगे टीम के गेंदबाज

इरफान की टीम में जडेजा और राशिद बतौर ऑलराउंडर के रूप में शामिल हुए हैं. तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सिराज के अलावा मोहित शर्मा और मथिशा पथिराना को भी जगह दी है. इरफान की टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. इरफान पठान ने इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मीथीशा पथिराना को भी 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है. पथिरान ने चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी की है और उन्हें यूनियर मलिंगा भी कहा जाता है.

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1663506865769304064?s=20

सितारों से भरी हुई हैं इरफान की टीम

इरफान पठान की ये टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. इस टीम में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें ऑरेंज कैप होल्डर शुबमन गिल के साथ फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. इसके अलावा टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाजों को भी लिया गया है. जिसमें पर्पल कैप होल्डक मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा शामिल हैं. टीम में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन को भी जगह मिली है. इसके अवाला 5 गेंदों में लगातार 5 छ्कके लगाने वाले रिंकू सिंह को भी टीम में लिया गया है. वहीं टूर्नामेंट के बेहतरी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह मिली है.

इरफान की की टीम

फाफ डुप्लेसी (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्य कुमार यादव
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
रिंकू सिंह
रविंद्र जडेजा
राशिद खान
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
मोहित शर्मा
मथीशा पथिराना

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story